मनोज बाजपेयी के पिता का निधन, काफी महीनों से दिल्ली में चल रहा था इलाज 

बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता मनोज बाजपेयी के पिता आरके बाजपेयी का आज सुबह 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है.

Advertisement
Read Time: 5 mins
मनोज बाजपेयी के पिता का निधन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता मनोज बाजपेयी के पिता आरके बाजपेयी का आज सुबह 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. खबरों के मुताबिक मनोज के पिता की तबियत काफी समय से ठीक नहीं थी और अस्पताल में भर्ती थे. लंबी बीमारी के बाद मनोज के पिता ने दिल्ली एक अस्पताल में आखिरी सांस ली. कुछ दिनों पहले ही मनोज वाजपेयी पिता के साथ रहने के लिए अपने आगामी प्रॉजेक्ट की शूटिंग छोड़ दिल्ली लौट आए थे. 
 

निर्देशक अविनाश दास ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट कर अभिनेता मनोज बाजपेयी के पिता के निधन की जानकारी दी थी. उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा 'मनोज भैया के पिताजी नहीं रहे. उनके साथ गुज़ारे पल याद आ रहे हैं. यह तस्वीर मैंने भितिहरवा आश्रम में ली थी. बड़े धीरज वाले आदमी थे. बेटे के ऐश्वर्य की छुअन से हमेशा ख़ुद को दूर रखा. मामूली बाने में बड़े आदमी थे. नमन. श्रद्धांजलि' 

बता दें, मनोज वाजपेयी को हालही में उनकी वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' में एक्टिंग के लिए एशियाई अकादमी क्रिएटिव अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला था.

Featured Video Of The Day
Hathras Stampede: भोले बाबा के Kanpur आश्रम में परमात्मा और चमत्कार का तिलिस्म | NDTV India