Mallika Sherawat पूल किनारे यूं चिल करती आईं नजर, येलो टू-पीस में बेहद ग्लैमरस लगी एक्ट्रेस

मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) ने सोशल मीडिया पर हालही में अपनी कुछ लेटेस्ट फोटो शेयर की है. इन फोटो में उन्हें पूल किनारे मजे से चिल करते हुए देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मल्लिका शेरावत की फोटो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में अभनेत्री मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) को उनके स्टाइलिश और बोल्ड लुक के लिए जाना जाता है. मल्लिका के इसी अंदाज ने उन्हें एक ही झटके में काफी फेमस बना दिया था. वहीं हालही में उन्हें एमएक्स प्लेयर (MX Player) की सीरीज 'नकाब (Nakaab)' में देखा गया है, जिसमें वो जोहरा मेहरा का किरदार निभा रही हैं. इसी के अब वो सोशल मीडिया पर भी आए दिन अपने फोटो और वीडियो फैन्स के साथ शेयर करती नजर आती हैं. इसी क्रम में उन्होंने अपनी कुछ लेटेस्ट फोटो शेयर की है. इन फोटो में वो पूल किनारे चिल करती हुई नजर आ रही हैं. वहीं फोटो में उनके लुक की बात करें तो उन्हें येलो कलर की बिकिनी पहनी हुई है, जिसमें वो बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं.

मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) ने अपनी ये फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है. वहीं आज वो अपना 45 वां जन्मदिन मना रही हैं और इसी मोके पर ये फोटो शेयर की है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'Birthday girl fit & fablous'.  इसी के साथ उनकी इन फोटो पर उनके लुक की तारीफ के साथ फैन्स कमेंट कर उन्हें जन्मदिन की बधाई भी दे रहे है. उनके एक फैन ने लिखा है 'वाह! वह सबसे कमतर असली दिवा है !!', तो किसी ने लिखा है 'हॉटनेस ओवरलोडेड'.

बता दें कि मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) ने साल 2003 में इमरान हाशमी के साथ मर्डर फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. जिसमें इमरान हाशमी के साथ उनका किसिंग सीन काफी चर्चा में रहा था. मल्लिका शेरावत ने एक इंटरव्यू में अपनी फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा था कि उन्हें मर्डर फिल्म के बाद अच्छा काम मिलना बंद हो गया था. मल्लिका ने बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड में भी काम किया है. मल्लिका का असली नाम रीमा लाम्बा है.

Featured Video Of The Day
National Space Day: क्या मंगल ग्रह पर काम करेगा कोई Drone? भारतीय छात्रों ने जीता ISRO का चैलेंज