मलाइका अरोड़ा का ट्रोल्स को जवाब देने का नया तरीका, कहा- आप लोगों को असली मलाइका से मिलवाऊंगी

Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा अपने फैंस और फिटनेस को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक तरफ जहां उनके फैंस उनके फैशन और फिटनेस को खूब पसंद करते हैं. वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी लोग हैं जो मलाइका को ट्रोल करते रहते हैं

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Malaika Arora: मलाइका अरोड़ा ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देने का फैसला किया है
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा मलाइका अरोड़ा अपने फैंस और फिटनेस को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक तरफ जहां उनके फैंस उनके फैशन और फिटनेस को खूब पसंद करते हैं. वहीं दूसरी तरफ कुछ ऐसे भी लोग हैं जो मलाइका अरोड़ा को उनके फैंस और ड्रेस को लेकर ट्रोल करते रहते हैं, लेकिन अब उन्होंने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देने का फैसला किया है. जी हां, मलाइका अरोड़ा बहुत जल्द अपना नया शो लेकर आ रही हैं. जिसमें वह अपने फैंस और ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देती दिखाई देंगी. 

मलाइका अरोड़ा के नए शो का नाम 'मूविंग विद मलाइका' है, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी +हॉटस्टार शुरू होने वाला है. डिज्नी +हॉटस्टार ने 'मूविंग विद मलाइका' से जुड़ा पहला वीडियो प्रोमो रिलीज किया है. जिसमें मलाइका अरोड़ा अपने शो के बारे में बताती और उन्हें ट्रोल करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देती दिखाई दे रही हैं. वह वीडियो में कहती हैं, 'हाय पीपल, मैं मलाइका अरोड़ा. वह महिला जिसके बारे में लोग बातें करना पसंद करते हैं. विश्वास नहीं हो रहा तो इस वीडियो के नीचे के कमेंट्स को पढ़ लीजिएगा. यह क्या-क्या पहनती है......कुछ भी करो लोग बात करते हैं. मैं ब्रेकअप किया तो वह एक बहुत बड़ी ब्रेकिंग न्यूज होगी...मैंने मूव ऑन किया और अपने पार्टनर के साथ आई तो मुझे ट्रोल किया गया. रैम्प वॉक किया तो मुझे ट्रोल किया गया। बिकिनी पहनूं या इवनिंग गाउन....कमेंट्स आते हैं घर पर रहो न..यह सब करने की उम्र नहीं है.

वीडियो में मलाइका अरोड़ा आगे कहती हैं, 'हां मैं जवान नहीं हो रही हूं, लेकिन पता है क्या पुराना हो रहा है यह कमेंट्स, तो मैंने सोचा मैं सबको कुछ नया देती हूं, जिसके बारे में वह लोग बात कर पाएं. आप लोगों को असली मलाइका से मिलवाऊं. मूविंग विद मलाइका....डिज्नी+ हॉटस्टार पर 5 दिसंबर से.' इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए मलाइका अरोड़ा ने कैप्शन में लिखा,  'अगर आपको लगता है कि मैं अपने मूव्स से खबर बना रही हूं, तो आपके पास एक और चीज आ रही है! उम्र, कपड़े, लव लाइफ सभी पुरानी खबरें हैं, मैं आप सभी के लिए बात करने के लिए कुछ नया ला रही हूं. हॉटस्टार स्पेशल्स में मूविंग इन विद मलाइका 5 दिसंबर से केवल डिज्नी+हॉटस्टार पर.' 

Featured Video Of The Day
Hema Malini Exclusive: बॉलीवुड ड्रीम गर्ल के घर विराजे गणपति, परिवार संग मनाती हैं Ganesh Chaturthi