मलाइका अरोड़ा बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर संग दीवाली पार्टी में जाती आईं नजर, कपल की फोटो हुई वायरल

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर को अनिल कपूर के यहां रखी गई दिवाली पार्टी में साथ देखा गया है, जहां से दोनों की कुछ फोटो सामने आई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
मलाइका और अर्जुन की फोटो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में अपने स्पेशल सॉन्ग से मशहूर हुई अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया पर हमेशा ही वो किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. अभिनेता अर्जुन कपूर के साथ उनके रिश्तें के कारण भी वो चर्चा में रहती हैं. वहीं दिवाली के इस खास मौके पर भी दोनों को साथ देखा गया है. दरअसल अनिल कपूर के यहां दिवाली की पार्टी रखी गई थी, जहां बॉलीवुड के कई सितारें मौजूद थे. इसी पार्टी में अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा के साथ पहुंचे थे. इसी के दौरान उनकी कुछ फोटो सामने आई हैं, जिसमें दोनों साथ नजर आ रहे हैं.

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर की ये फोटो एक फैन पेज पर शेयर की गई हैं. जिसमें देख सकते हैं कि दोनों साथ पार्टी में जा रहे हैं. वहीं दोनों के लुक और स्टाइल की बात करें तो मलाइका ने पिंक कलर की साड़ी पहनी हुई हैं, जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं और अर्जुन ने ब्लैक कलर का कुर्ता पजामा पहना हुआ है. इन दोनों को साथ देख उनके फैन्स जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने स्पेशल सॉन्ग से बॉलीवुड में जबरदस्त पहचान बनाई है. 'छैंया छैंया', 'अनारकली' और 'मुन्नी बदनाम' जैसे सुपरहिट सॉन्ग से उन्होंने लोगों के दिल में जगह बनाई है. इसी के साथ उनके डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाते है. साथ ही मलाइका इंडिया गॉट टैलेंट और इंडियाज बेस्ट डांसर जैसे शो को जज कर चुकी हैं.

Featured Video Of The Day
Women's Cricket World Cup 2025: Bundelkhand Express Kranti Goud के साथ NDTV की खास बातचीत