हाई थाई स्लिट गाउन में मलाइका के सिज़लिंग लुक ने उड़ाए फैंस के होश, बोले-'तुम हुस्न परी तुम जाने जहां'

मलाइका स्पॉटलाइट चुराने और कैमरे में सबसे स्टाइलिश दिखने का कोई भी मौका नहीं छोड़तीं. एक बार फिर सोशल मीडिया पर मलाइका की खूबसूरती का जादू चल रहा है. जादू भी ऐसा कि फैन उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
हाई थाई स्लिट गाउन में मलाइका के सिज़लिंग लुक ने उड़ाए फैंस के होश
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में फैशन के साथ अमेज़िंग एक्सपेरिमेंट कर ट्रेंड सेट करने में कुछ चुनिंदा सेलिब्रिटीज ने महारत हासिल की है, और स्टाइल दीवा मलाइका अरोड़ा उनमें से एक हैं. चाहे वो रेड कार्पेट पर चल रही हों या मुंबई में एक स्टार-स्टडेड इवेंट में भाग ले रही हों, मलाइका अक्सर स्पॉटलाइट चुराने और कैमरे में सबसे स्टाइलिश दिखने का कोई भी मौका नहीं छोड़तीं. एक बार फिर सोशल मीडिया पर मलाइका की खूबसूरती का जादू चल रहा है. जादू भी ऐसा कि फैन उनकी तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं. कोई मलाइका को ख्यालों की  मल्लिका बता रहा है, तो कोई उन्हें हुस्न की परी कह रहा है. 

मलाइका के ग्लैमरस लुक ने उड़ाए होश 

'ऐज इज़ जस्टअ नंबर' मलाइका अरोड़ा पर यह बात बिल्कुल सटीक बैठती है. शायद यही वजह है कि मलाइका की उम्र जैसे-जैसे बढ़ रही है उनकी खूबसूरती और ग्लैमर में भी उतनी ही तेजी से इजाफा हो रहा है. सोशल मीडिया पर इनदिनों मलाइका अरोड़ा की तस्वीरें फैंस के होश उड़ा रही हैं.  इन तस्वीरों में मलाइका बेबी पिंक कलर का एक बेहद स्टाइलिश हाई थाई स्लिट गाउन पहने हुए नज़र आ रही हैं. मलाइका इस लुक में सुपर ग्लैमरस और गॉर्जियस लग रही है. फ्लोर लेंथ ड्रेस के मिडरिफ और वेस्ट में एसिमिट्रिक प्लीटिंग की हुई है. शिमरी लुक के इस फ्लोर लेंथ हाई थाई स्लिट  सिज़लिंग गाउन में मलाइका अपने बेहद खूबसूरत लेग्स को फ्लॉन्ट करती हुई देखी जा सकती हैं. मलाइका की  इन तस्वीरों को देखकर फैंस की दीवानगी बढ़ गई है. फैंस अपनी फेवरेट एक्ट्रेस की खूबसूरती की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. 

फैंस बोले-20 साल बाद भी वही खूबसूरती बरकरार 

अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर अपनी बेहद ग्लैमरस तस्वीरों को शेयर करते हुए मलाइका ने पर्पल हार्ट ईमोजी शेयर की है. दीवा की इन तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. सेलिब्रिटीज की बात करें तो सबसे पहले इन तस्वीरों पर महीप कपूर ने रेड हार्ट और हॉट इमोजी शेयर की है. वही एक और फैन ने कमेंट बॉक्स पर लिखा, ' तुम हुस्न परी तुम जाने जहां'. तो वहीं दूसरे फैन ने लिखा, 'मेरे ख्यालों की मल्लिका'.एक और ने लिखा, 'वैसे ही जैसे आज से 20 साल पहले दिखती थी आप' तो एक ने कहा,.जादू है या नशा है. एक और फैन ने मलाइका की खूबसूरती की तारीफ करते हुए लिखा, 'आपकी खूबसूरती के आगे कोई नहीं टिक सकता' 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Sleeper Cell को सक्रिय करने नवंबर में Bangladesh से आया था आतंकी | Metro Nation @10