खुद को स्वस्थ रखने के लिए मलाइका अरोड़ा ने फैंस के साथ शेयर किया ये खास फिटनेस फंडा, चाहने वालों ने एक्ट्रेस को बोला-फिटनेस क्वीन

अपने वर्कआउट और डाइट प्लान को फैंस के साथ शेयर कर मलाइका उन्हें फिटनेस के प्रति इंस्पायर करती रहती हैं. मलाइका ने एक ताजा वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक बार फिर वह फिट रहने का फंडा सिखा रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मलाइका अरोड़ा

अपने जबरदस्त और ग्लैमरस अंदाज के साथ ही अपनी फिटनेस के लिए मशहूर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अक्सर अपने फैंस के साथ भी फिटनेस टिप्स शेयर करती रहती हैं. अपने वर्कआउट और डाइट प्लान को फैंस के साथ शेयर कर मलाइका उन्हें फिटनेस के प्रति इंस्पायर करती रहती हैं. मलाइका ने एक ताजा वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक बार फिर वह फिट रहने का फंडा सिखा रही हैं. अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से मलाइका अरोड़ा ने वर्कआउट का वीडियो शेयर करते हुए इसे मूव ऑफ द वीक का नाम दिया है.

A post shared by Sarva - Yoga Studios (@sarvayogastudios)

वर्कआउट का वीडियो किया शेयर

वीडियो को कैप्शन देते हुए मलाइका ने लिखा है, ‘एक मजबूत कोर न केवल आपकी मसल्स को टोन करने में मदद करता है बल्कि शक्ति जोड़ता है और आपके दैनिक कार्यों को बेहतर बनाने में मदद करता है. यह रीढ़ की हड्डी का स्वास्थ्य, संतुलन और शरीर की स्थिरता में मदद करता है. उन्होंने लिखा कि वह फिटनेस के लिए योग को अहम मानती हैं. मलाइका के इस वर्कआउट वीडियो को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं और कमेंट करते हुए उन्हें बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन बता रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, बहुत अच्छा योग है, थैंक्स. वहीं एक अन्य फैन ने लिखा, इसलिए आप इतनी फिट हैं.

इस वजह से चर्चा में रहती हैं

बता दें कि अपनी फिटनेस और स्टाइल के साथ ही मलाइका अरोड़ा इन दिनों अर्जुन कपूर के संग अपने रिलेशन को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. अक्सर इन दोनों ही सितारों को एक दूसरे का हाथ थामे स्पॉट किया जाता है. हाल में दोनों फॉरेन ट्रिप पर गए थे, जहां से शेयर हुई उनकी तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं. 

काले रंग के आउटफिट में कूल अंजाद में दिखे कपिल शर्मा

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत