नेपाल से मलाइका अरोड़ा ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, फैंस ने पूछा- अर्जुन कपूर को साथ नहीं लाईं ?

मलाइका अरोड़ा इन दिनों पड़ोसी देश नेपाल की यात्रा पर हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर नेपाल में वेकेशन एंजॉय करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं. गुरुवार को वह नेपाल के लिए रवाना हुई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नेपाल से मलाइका अरोड़ा ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें
नई दिल्ली:

मलाइका अरोड़ा इन दिनों पड़ोसी देश नेपाल की यात्रा पर हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर नेपाल में वेकेशन एंजॉय करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं. गुरुवार को वह नेपाल के लिए रवाना हुई. उन्होंने अपनी हालिया वेकेशन से कुछ नई तस्वीरें साझा की हैं. ऐसा लग रहा था कि वह वेकेशन अकेली एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने नेपाल के केटीएम शहर की यात्रा के दौरान एक सन किस्ड सेल्फी पोस्ट की. उन्होंने अपने फैंस को नेपाली थाली की फोटो भी शेयर की. उन्होंने हाथ जोड़कर नेपाल के लोगों का अभिवादन किया. उनके पोस्ट पर कई फैंस ने रिएक्शन दिया. 

मलाइका ने कई तस्वीरें शेयर कीं. तस्वीरों में उन्होंने व्हाइट टी के साथ व्हाइट ओवरसाइज्ड जैकेट और डेनिम्स पहनी है. उनके कंधे पर लाल-गुलाबी रंग का स्टोल था. उन्होंने अपने लुक को ब्लू सनग्लासेस से एक्सेसराइज किया और बालों को खुला रखा है. नेपाल में हवाईअड्डे से बाहर निकलते समय वह अपना पासपोर्ट पकड़े हुए मुस्करा रही थीं. उन्होंने नेपाल के लोगों को 'नमस्ते' किया और कैमरे के लिए पोज़ देते हुए मुस्कुराई. 

तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'हैलो नेपाल. इसके साथ उन्होंने हाथ जोड़े हुए इमोजी भी शेयर की. यहां आकर बहुत खुशी हुई और इसके साथ उन्होंने रेड हार्ट इमोजी शेयर किया. उन्होंने पोस्ट पर हैशटैग के रूप में 'मूड' और 'वाइब' भी शेयर किया. 

मलाइका के नेपाल पोस्ट पर उनके एक फैन ने लिखा, "हमारे नेपाल में आपका स्वागत है. एक अन्य फैन ने पूछा, "अर्जुन को नहीं ले कर गईं. एक और फैन ने लिखा, "मलाइका मैम, गजब लग रही हैं." 
 

Featured Video Of The Day
Prashant Kishor से मिलीं Jyoti Singh, लेंगी Jan Suraaj में Entry? | Bihar Elections 2025