आर्यन खान को जमानत मिलते ही मलाइका अरोड़ा पहुंची शाहरुख खान के घर मन्नत, वायरल हो रहा Video

आर्यन खान (Aryan Khan) को जमानत मिलने के बाद मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) उनसे मिलने उनके घर मन्नत पहुंची थी, जिसका एक वीडियो सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
मलाइका अरोड़ा पहुंची शाहरुख के घर मन्नत
नई दिल्ली:

बॉम्बे हाईकोर्ट से आर्यन खान (Aryan Khan) को जमानत मिल गई है. जमानत के बाद उन्हें और उनके परिवार को लोगों द्वारा खूब बधाई दी जा रही है. कई सेलेब्स ट्वीट के माध्यम से अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. तो कोई उनकी फोटो को शेयर कर रहा है. शाहरुख के फैन्स भी अपनी इस बात से खुश हैं कि अब वो सलामत हैं. इसी बीच संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) ने आर्यन खान और उनकी बचपन की फोटो भी शेयर की है. वहीं आर्यन की जमानत की खबर सुनते ही मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) उनके घर मन्नत उनसे मिलने पहुंची थी. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) का ये वीडियो एनडीटीवी ने ट्विटर पर पोस्ट किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपनी कार में बैठी है, उनके साथ और भी लोग नजर आ रहे हैं. मलाइका, शाहरुख के घर के अंदर जाती हुई नजर आ रही हैं. इसके अलावा फिल्म निर्माता संजय गुप्ता ने भी एक ट्वीट कर लिखा है, 'मैं बहुत खुश हूं कि आर्यन खान को जमानत मिल गई है, लेकिन एक ऐसी व्यवस्था से भी बहुत परेशान हूं जिसने एक युवक को 25 दिनों से अधिक समय तक सलाखों के पीछे रखा, जो उसने कभी नहीं किया. इसे बदलना होगा !!! भगवान आपका भला करे'.

गौरतलब है कि आर्यन खान को 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था. एनसीबी की एक टीम ने कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर एक कथित ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया, जो 2 अक्टूबर को समुद्र के बीच में गोवा जा रही थी. अब तक दो नाइजीरियाई नागरिकों सहित कुल 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आर्यन की गिरफ्तारी के बाद फिल्म इंडस्ट्री के तमाम लोगों का सपोर्ट शाहरुख खान को मिला, हालांकि इस बीच कई लोगों ने इस मुद्दे पर चुप्पी साधी रखी.

Featured Video Of The Day
IND Vs PAK Asia Cup 2025: कौन रहेगा आज के मैच में सबसे बड़ा हीरो?Suryakumar Yadav | Salman Ali Agha