मलाइका अरोड़ा ने 48 की उम्र में किया वो एडवेंचर जो ना कर सकीं 18 की उम्र में- देखें वीडियो

मलाइका अरोड़ा भले बड़े पर कम दिखती हों, लेकिन वह अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ और फिटनेस को लेकर चर्चा में रहती हैं. वह लंबे समय से बॉलीवुड में एक्टिव हैं, लेकिन 48 साल की उम्र में मलाइका अरोड़ा वो काम करके दिखाया जो वह 18 की उम्र में नहीं कर पाई थीं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
48 की उम्र में मलाइका अरोड़ा ने किया हैरतअंगेज काम
नई दिल्ली:

मलाइका अरोड़ा भले बड़े पर कम दिखती हों, लेकिन वह अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ और फिटनेस को लेकर चर्चा में रहती हैं. वह लंबे समय से बॉलीवुड में एक्टिव हैं, लेकिन 48 साल की उम्र में मलाइका अरोड़ा वो काम करके दिखाया जो वह 18 की उम्र में नहीं कर पाई थीं. उन्होंने ऐसे एडवेंचर किया है, जिसे देखने के बाद मलाइका अरोड़ा के फैंस सहित हर किसी की सांसे थम सकती हैं. दरअसल एक्ट्रेस ने स्काई डाइविंग की है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

स्काई डाइविंग करते हुए मलाइका अरोड़ा ने वीडियो को खुद अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में वह हैरतअंगेज स्काई डाइविंग करती हुई दिखाई दे रही हैं. मलाइका अरोड़ा एक चॉपर से खुले आसमान में खुदते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो के साथ उन्होंने खास कैप्शन भी लिखा है, मलाइका अरोड़ा ने लिखा, '48 में जोरदार छलांग लगाई! मेरे जन्मदिन पर स्काई डाइविंग एक अलग ही क्रेज! यह एक ऐसा अनुभव है जिसने मुझे हमेशा रोमांच का पीछा करने और असाधारण को अपनाने की याद दिलाई है.'

सोशल मीडिया पर मलाइका अरोड़ा का स्काई डाइविंग करते हुए वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस के फैंस वीडियो को पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan घर आते ही ऑटोवाले से मिले, क्या-क्या बाते हुईं... सुनिए