बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा का रिश्ता किसी से छुपा नहीं है. बॉलीवुड का यह स्टार कपल अक्सर अपने इंटरव्यू में एक-दूसरे के बारे में खुलकर बात करता रहता है. अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा को अक्सर साथ में भी देखा जाता है. इतना ही वहीं इस कपल की बात यहां तक पहुंच गई है कि यह दोनों एक-दूसरे परिवार के सदस्यों को गिफ्ट भी देने लगे हैं. इसका ताजा उदाहरण अर्जुन की बहन अंशुला कपूर हैं. जी हां, मलाइका अरोड़ा ने अंशुला को खास गिफ्ट किया है.
इस बात की जानकारी खुद अर्जुन कपूर की बहन ने सोशल मीडिया के जरिए दी है. अंशुला कपूर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह ब्लैक ड्रेस में दिखाई दे रही हैं. वीडियो में अंशुला डांस कर रही हैं. इस वीडियो के कैप्शन में बताया है उन्हें यह ड्रेस भाई अर्जुन कपूर की गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा ने दी है. अंशुला ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'डिज्नी गिफ्ट हमेशा एक हैप्पी डांस के लिए कहते हैं. शुक्रिया मलाइका अरोड़ा, मुझे यह पसंद है.'
वहीं मलाइका अरोड़ा ने अंशुला की इस पोस्ट को अपनी इंस्टा स्टोरी पर रीशेयर करते हुए लिखा, 'तुम पर हैप्पी डांस और जम्पर अच्छा लग रहा है.' सोशल मीडिया पर अंशुला और मलाइका अरोड़ा का पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों के फैंस और चाहने वाले पोस्ट को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा एक-दूसरे को लंबे वक्त से डेट कर रहे हैं. हालांकि यह दोनों शादी कब करेंगे इसको लेकर अभी कोई घोषणा नहीं की है.
कैमरे के सामने पोज देती नजर आईं आलिया भट्ट