VIDEO: लोगों की भीड़ से घिरीं मलाइका अरोड़ा तो गुस्सा में झल्लाने लगीं एक्ट्रेस, पास खड़े बॉडीगार्ड भी नहीं कर सके मदद

वैसे तो मलाइका अरोड़ा ऐसी कंडीशन में भी फैन्स के साथ हंसती मुस्कुराती ही नजर आती हैं. पर, कई बार चेहरे पर झल्लाहट आ ही जाती है. ऐसा ही कुछ हुआ मलाइका अरोरा के साथ जब वो दुबई के एक इवेंट में शिरकत करने पहुंचीं

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बॉडीगार्ड होते हुए भी भीड़ के बीच बुरी तरह फंसी मलाइका अरोड़ा
नई दिल्ली:

मलाइका अरोड़ा के चाहने वाले सिर्फ देश में ही नहीं, विदेश में भी बड़ी तादाद में हैं. उनका जलवा ही कुछ ऐसा है कि सिक्योरिटी में जरा सी चूक हुई नहीं कि भीड़ को उन्हें घेरते देर नहीं लगती. फिर चाहे वो अपने शहर मुंबई हो या किसी और शहर में या किसी दूर देश में ही क्यों न हों. उनकी खूबसूरती और स्टाइल फैन्स को उनकी तरफ खींच ही लाता है. वैसे तो मलाइका अरोड़ा ऐसी कंडीशन में भी फैन्स के साथ हंसती मुस्कुराती ही नजर आती हैं. पर, कई बार चेहरे पर झल्लाहट आ ही जाती है. ऐसा ही कुछ हुआ मलाइका अरोड़ा के साथ जब वो दुबई के एक इवेंट में शिरकत करने पहुंचीं.  

यूं घिरी मलाइका

इस इवेंट में मलाइका अरोड़ा चारों तरफ से फैन्स से घिरी हुई हैं. हर एक फैन उनके साथ बस एक सेल्फी खिंचवाने के लिए बेताब है. इस भीड़ में भी मलाइका अपनी स्टाइल और ग्लैमर को बरकरार रखती नजर आ रही हैं. हर फैन उनके तरफ बढ़ता है. कैमरा आगे करता है और सेल्फी क्लिक कर लेता है. मलाइका अरोड़ा भी मुस्कुराते हुए उसके इस मोमेंट को यादगार बनाने की कोशिश करती नजर आती हैं. लेकिन अचानक फैन्स कुछ यूं धक्का मुक्की करते हैं कि मलाइका भी झल्लाई सी दिखने लगती हैं.

Advertisement

बॉडीगार्ड भी हुए परेशान

फैन्स की इसी भीड़ में वो लोग भी दिख रहे हैं जो मलाइका अरोड़ा की सिक्योरिटी के लिए वहां मौजूद हैं. पर, साफ दिख रहा है कि इस भीड़ के आगे उनकी कोशिशें भी नाकाम हो रही हैं. मलाइका की तरफ बढ़ रहे लोग एक दूसरे को धक्का देते हुए आगे जाने की  कोशिश करते नजर आते हैं. हालात ये हो जाते हैं कि खुद मलाइका को कहना पड़ता है कि ‘प्लीज डोंट पुश', यानी प्लीज धक्का मत दीजिए. इसके बाद भी लोग मानते दिखाई नहीं देते. ऐसे समय में मलाइका अरोड़ा के चेहरे पर परेशानी के एक्सप्रेशन साफ दिखाई देते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Subsidy Rate पर जमीन को लेकर Arvind Kejriwal का PM Modi को खत, BJP ने कही ये बात