मलाइका अरोड़ा के दिल को छुआ बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर की फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' का ट्रेलर, सोशल मीडिया पर यूं जताया प्यार

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर फिल्मों के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं. वह लंबे समय से मॉडल और अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा को डेट कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा
नई दिल्ली:

अर्जुन कपूर जल्द फिल्म एक विलेन रिटर्न्स में नजर आने वाले हैं. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे अर्जुन कपूर के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. अब मलाइका अरोड़ा ने भी फिल्म एक विलेन रिटर्न्स के ट्रेलर पर अपना प्यार जाहिर किया है.

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) फिल्मों के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं. वह लंबे समय से मॉडल और अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) को डेट कर रहे हैं. दोनों एक-दूसरे के लिए प्यार जताने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. सोशल मीडिया पर भी अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा एक-दूसरे के लिए प्यार जताते रहते हैं. इस अभिनेत्री ने अभिनेता की फिल्म एक विलेन रिटर्न्स (Ek Villain Returns Trailer) के लिए प्यार जाहिर किया है.

अर्जुन कपूर जल्द फिल्म एक विलेन रिटर्न्स में नजर आने वाले हैं. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे अर्जुन कपूर के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. अब मलाइका अरोड़ा ने भी फिल्म एक विलेन रिटर्न्स के ट्रेलर पर अपना प्यार जाहिर किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर बॉयफ्रेंड की इस फिल्म का ट्रेलर शेयर कर प्यार व्यक्त किय़ा है. मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह इसके जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं.

Ek Villain Returns
Photo Credit: Instagram

मलाइका अरोड़ा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर फिल्म एक विलेन रिटर्न्स का ट्रेलर शेयर किया है. इस ट्रेलर के साथ उन्होंने Love !!! लिखा है. सोशल मीडिया पर मलाइका अरोड़ा का पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. अभिनेत्री के फैंस पोस्ट को काफी पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि हाल ही में मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर अपने पेरिस टूर से वापस लौटे हैं. वेकेशन के दौरान दोनों की कई रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई थीं. 

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका