'बदन पे सितारे लपेटे हुए' गाने पर भाग्यश्री ने पति संग किया जोरदार डांस, सलमान खान की एक्ट्रेस का वीडियो तेजी से हुआ वायरल

वीडियो में अभिनेत्री ग्रे और ब्लैक कलर की स्टाइलिश ड्रेस में दिखाई दे रही हैं. उन्होंने कानों में बड़े ईयरिंग्स और हाथों में बैंगल्स पहने हुए हैं. वहीं भाग्यश्री के पति हिमालय दासानी ने व्हाइट और ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी हुई है।

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री और हिमालय दासानी
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री इन दिनों अपने रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी को लेकर काफी चर्चा में हैं. इस शो में वह पति हिमालय दासानी के साथ दिखाई देती रहती है. स्मार्ट जोड़ी में भाग्यश्री और हिमालय दासानी को कई मौकों पर रोमांटिक होते हुए देखा गया है. इतना ही नहीं दोनों अक्सर शो में जोरदार डांस भी करते रहते हैं. अब भाग्यश्री ने एक बार फिर से हिमालय दासानी के साथ शानदार डांस किया है. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

इन दोनों ने सिंगर सोनू निगम की आवाज में गाए गाने 'बदन पे सितारे लपेटे हुए' पर जोरदार डांस किया है. डांस के वीडियो को भाग्यश्री ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. भाग्यश्री सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. फैंस से जुड़े रहने के लिए वह खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. भाग्यश्री ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति संग डांस के वीडियो को शेयर किया है. 

Advertisement

वीडियो में अभिनेत्री ग्रे और ब्लैक कलर की स्टाइलिश ड्रेस में दिखाई दे रही हैं. उन्होंने कानों में बड़े ईयरिंग्स और हाथों में बैंगल्स पहने हुए हैं. वहीं भाग्यश्री के पति हिमालय दासानी ने व्हाइट और ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी हुई है। यह कपल बदन पर सितारे पहले हुए गाने पर शानदार अंदाज में डांस करता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए भाग्यश्री ने कैप्शन में लिखा, 'रेट्रो फील में थ्रोबैक! 

Advertisement

सोशल मीडिया पर भाग्यश्री और हिमालय दासानी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अभिनेत्री के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि भाग्यश्री ने साल 1989 में अभिनेता सलमान खान की फिल्म 'मैंने प्यार किया' से बॉलीवुड में अपना सफर शुरू किया था. इसके बाद से उन्हें सलमान खान की अभिनेत्री के तौर पर आज भी लोग जानते हैं. भाग्यश्री 53 साल की हैं, लेकिन वह आज भी अपनी खूबसूरती को लेकर सुर्खियों में रहती हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: आर्मी तय करती है पाकिस्तान की किस्मत और सियासत! | NDTV India