ट्रोल्स के निशाने पर आई महेश बाबू की 'सरकारु वारी पाटा', लोगों ने फिल्म को बताया 'डिजास्टर'

साउथ सिनेमा के मशहूर अभिनेता महेश बाबू इन दिनों अपनी नई फिल्म 'सरकारु वारी पाटा' को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म की रिलीज के बाद से दिग्गज अभिनेता लोगों के निशाने पर आ गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
साउथ सिनेमा के मशहूर अभिनेता महेश बाबू
नई दिल्ली:
साउथ सिनेमा के मशहूर अभिनेता महेश बाबू इन दिनों अपनी नई फिल्म 'सरकारु वारी पाटा' को लेकर चर्चा में हैं. यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म की रिलीज के बाद से दिग्गज अभिनेता लोगों के निशाने पर आ गए हैं. बहुत से लोग सोशल मीडिया पर फिल्म 'सरकारु वारी पाटा' की जमकर आलोचना कर रहे हैं. इतना ही नहीं महेश बाबू को भी इस फिल्म के लिए जमकर ट्रोल कर रहे हैं. कुछ लोगों ने तो फिल्म 'सरकारु वारी पाटा' डिजास्टर बताया है.
बहुत से सोशल मीडिया पर #DisasterSVP के साथ सोशल मीडिया पर फिल्म की आलोचना कर महेश बाबू को भी ट्रोल कर रहे हैं. किट्टू नाम के यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'टाइम बर्बाद फिल्म'. लव एडिक्ट नाम के यूजर ने लिखा, 'वास्तव में यह एक असली रिव्यू है. यह आपदा नहीं है. यह डिजास्टर से भी ज्यादा है.
एक यूजर ने लिखा है, 'मुझे हमेशा से पता था कि महेश बाबू बॉक्स ऑफिस पर अच्छी फिल्म नहीं दे सकते, उनकी नई फिल्म सबसे खराब रिव्यू के साथ डिजास्टर बनने के करीब है. वह वैसे भी इसके लायक हैं. @jaicharanjai ने अपने ट्वीट में लिखा, 'कृपया इस बात की परवाह न करें कि अन्य फैंस क्या अफवाह फैला रहे हैं. सही मायने में फिल्म एक डिजास्टर है.
इसके अलावा और भी कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट कर महेश बाबू की फिल्म को जमकर ट्रोल किया है. फिल्म 'सरकारु वारी पाटा' से पहले महेश बाबू बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री पर बड़ा बयान देने की वजह से चर्चा में थे. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकती. जिसके बाद महेश बाबू को आलोचना का सामना करना पड़ा.
बॉलीवुड के कई सितारों ने महेश बाबू के इस बयान पर असहमति जताई. हालांकि बॉलीवुड में बयान का विरोध होने के बाद उन्होंने स्पष्टीकरण जारी किया था. तेलुगु मीडिया के साथ बातचीत के दौरान महेश बाबू ने कहा, उन्हें हिंदी फिल्में करने की जरूरत नहीं है और वह केवल तेलुगु फिल्मों में काम करना चाहते हैं.
Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra 2025: किसी को भी नाम बदलकर रहने की ज़रूरत नहीं: DGP Rajeev Krishna | NDTV Exclusive