Mahavatar Narsimha box office collection 10: किसी फिल्म के हिट होने के लिए जरूरी नहीं कि फिल्म किसी बड़े स्टार की सुपर पावर से ही सजी हुई है. कई बार बिना सितारों वाली फिल्म भी कमाल कर जाती है. सैयारा का हिट होना इसका गवाह है. और, कई बार ऐसा होता है जब बिना किसी एक्टर के बनी फिल्म भी दर्शकों का दिल जीत लेती है. हाल ही में रिलीज हुई फिल्म महावतार नरसिम्हा इसी का उदाहरण है.कन्नड़ एनीमेटेड फिल्म महावतार नरसिम्हा ने रिलीज के महज 10 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 105 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. अश्विन कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म को कन्नड़ के साथ साथ हिंदी और तेलुगु भाषाओं में भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.
ये भी पढें: जब इस गाने को गाने से घबरा गए थे किशोर कुमार, सिंगर बोले-मैं दिल का मरीज हूं
10 दिन में 105 करोड़ की कमाई, रफ्तार नहीं हो रही कम
फिल्म ने अपनी रिलीज के सिर्फ 10 दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. और अब तक यह 105 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. खास बात ये है कि आने वाले दिनों में 'महावतार नरसिम्हा' की रफ्तार थमने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं. बड़े बजट की फिल्में 'कुली' और 'वॉर 2' अभी दूर हैं. इसलिए फिल्म को और भी फायदा मिल सकता है.
दर्शकों को फिल्म की कहानी, एनिमेशन क्वालिटी और आध्यात्मिक टच खूब भा रहा है. हर उम्र के लोग इसे पसंद कर रहे हैं. जिससे यह फिल्म धीरे धीरे एक पैन इंडिया ब्लॉकबस्टर का रूप लेती जा रही है.
दमदार म्यूजिक और प्रजेंटेशन बना ताकत
फिल्म की खासियत इसका बैकग्राउंड स्कोर भी है, जिसे मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर सैम सीएस ने तैयार किया है. उनका म्यूजिक फिल्म के हर भावनात्मक और एक्शन सीन को और भी प्रभावशाली बनाता है.
हॉम्बले फिल्म्स की पेशकश और क्लीम एंटरटेनमेंट्स के बैनर तले बनी इस फिल्म ने यह साबित कर दिया है कि अगर कंटेंट दमदार हो, तो एनिमेशन फिल्में भी बड़े स्तर पर सफल हो सकती हैं. फिल्म की सफलता यह भी दिखाती है कि भारत में ऑडियंस अब सिर्फ बड़े स्टार्स या विजुअल्स पर नहीं. बल्कि कहानी और प्रेजेंटेशन पर भी भरोसा करती है. महावतार नरसिम्हा फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है, और आने वाले दिनों में इसके आंकड़े और भी चौंका सकते हैं.