अश्विन कुमार की एनिमेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. होमबले फिल्म्स द्वारा निर्मित इस फिल्म ने अपने पांचवें दिन भी दर्शकों का ध्यान खींचा और लगभग 30 करोड़ रुपये की कमाई के करीब पहुंच गई है. 'महावतार नरसिम्हा' भारतीय एनिमेशन सिनेमा में एक नया कीर्तिमान स्थापित कर रही है. सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, मंगलवार को फिल्म ने सुबह, दोपहर और शाम के शो से 4.58 करोड़ रुपये कमाए. अब तक 'महावतार नरसिम्हा' की कुल कमाई भारत में सभी भाषाओं में 26.43 करोड़ रुपये (नेट) हो चुकी है. हालांकि, यह आंकड़े अनुमानित है और रात के बाद अंतिम आंकड़े सामने आएंगे. 'महावतार नरसिम्हा' को तेलुगु, कन्नड़, हिंदी, तमिल और मलयालम भाषाओं में 2D और 3D फॉर्मेट में रिलीज किया गया है. मंगलवार को तेलुगु 3D शो में 50% ऑक्यूपेंसी देखी गई.
ये भी पढ़ें: Exclusive: आमिर खान ने बनाया नया बिजनेस प्लान, यूट्यूब से ऐसे करेंगे मोटी कमाई
'महावतार नरसिम्हा' का कुल बजट करीब 4 करोड़ रुपये है और यह फिल्म सैयारा को बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर दे रही है. फिल्म ने पहले चार दिनों में 21.85 करोड़ रुपये (नेट) कमाए थे, और पांचवें दिन की कमाई के साथ यह 2005 की एनिमेटेड फिल्म 'हनुमान' को पीछे छोड़कर भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड फिल्म बन चुकी है.
हिंदी संस्करण ने विशेष रूप से शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें पहले चार दिनों में 14.70 करोड़ रुपये की कमाई हुई. यह फिल्म भगवान विष्णु के नरसिम्हा अवतार और प्रह्लाद की भक्ति की कहानी को खूबसूरती से पेश करती है. इसकी शानदार कहानी और दमदार एनिमेशन दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रहे हैं.