माधुरी दीक्षित 'जब प्यार किया तो डरना क्या' सॉन्ग यूं प्रैक्टिस करती आईं नजर, एक्ट्रेस ने शेयर किया थ्रोबैक वीडियो

हाल ही में मुगल-ए-आजम के हिट गाने 'जब प्यार किया तो डरना क्या...' पर माधुरी दीक्षित ने परफॉर्म किया तो उसका वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया. फैन्स ने इस पर तारीफों की झड़ी लगा दी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
माधुरी दीक्षित ने शेयर किया डांस वीडियो
नई दिल्ली:

बात जब ऐसी अभिनेत्रियों की हो जिन्हें अभिनय के साथ डांस में भी महारत हासिल हो, तो माधुरी दीक्षित का नाम प्रमुखता से लिया जाना लाजमी है. एक्टिंग वर्ल्ड में माधुरी भले ही फिलहाल पूरी तरह से सक्रिय नहीं हो, लेकिन उनके डांस के दीवानों की संख्या लाखों में हैं. माधुरी को नाचते हुए देखना उनके फैन्स को बेहद पसंद है. यही वजह है कि हाल ही में मुगल-ए-आजम के हिट गाने 'जब प्यार किया तो डरना क्या...' पर माधुरी दीक्षित ने परफॉर्म किया तो उसका वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया. 

लगी तारीफ की झड़ी

एक क्लासिक फिल्म का क्लासिक गाना, जिसे फिल्म के पर्दे पर मधुबाला जैसी लीजेंड्री एक्ट्रेस ने प्रस्तुत किया हो, उसपर माधुरी दीक्षित जैसी मंझी हुए अभिनेत्री व डांसर परफॉर्म करे तो लोगों का उत्साहित होना स्वाभाविक है. फिल्मफेयर के मंच पर माधुरी दीक्षित के इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. फैन्स ने इस पर तारीफों की झड़ी लगा दी है. कोई उन्हें मधुबाला की तरह खूबसूरत कह रहा है तो कोई उन्हें दुनिया की बेस्ट डांसर का खिताब दे रहा है. 

Advertisement

गजब के हैं माधुरी के फेशियल एक्सप्रेशन्स

हालांकि इस डांस में माधुरी कैजुअल ड्रेस में नजर आ रही हैं. उन्होंने ब्लैक कलर का जैकेट और पैंट पहनी हुई है. इससे लगता है कि ये डांस परफॉर्मेंस प्री प्लांड नहीं था. इसके बाद भी माधुरी के डांसिंग मूवमेंट्स और उनके फेशियल एक्सप्रेशन्स उन उनके फैन्स को बहुत पसंद आ रहे हैं. यही वजह है कि उन्हें हिन्दी फिल्मों की श्रेष्ठ ड्रांसिंग एक्ट्रेसेस में गिना जाता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Internation News:अमेरिकी टैरिफ निति की हर तरफ आलोचना | Trump Tariff War