Liger Box Office Collection Day 1: विजय देवरकोंडा का दिखा बॉक्सर अंदाज, 'लाइगर' ने पहले दिन कमाए इतने करोड़

Liger Box Office Collection Day 1: साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म से विजय देवरकोंडा बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं. फिल्म लाइगर में उनके साथ अभिनेत्री अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Liger Box Office Collection Day 1: लाइगर ने पहले दिन कमाए इतने करोड़
नई दिल्ली:

साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म से विजय देवरकोंडा बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं. फिल्म लाइगर में उनके साथ अभिनेत्री अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म लंबे वक्त से सुर्खियों में बनी हुई थी. फिल्म लाइगर का विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. चूंकि अब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है तो इस फिल्म को पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट आ गई है. 

विजय देवरकोंडा की फिल्म लाइगर ने अपने पहले दिन उम्मीद से अच्छी ओपनिंग की है. इतना ही नहीं इस फिल्म की ओपनिंग ने अभिनेता आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढी और अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन को भी पीछे छोड़ दिया है. फिल्म लाइगर ने अपने पहले दिन कुल 27 करोड़ की ओपनिंग की है. कई भाषाओं में रिलीज हुई इस फिल्म की सबसे ज्यादा कमाई तेलुगु भाषा में हुई है. 

शुरुआती आंकड़ों की मानें तो विजय देवरकोंडा की इस फिल्म ने अकेले तेलुगु में 24. 5 करोड़ की कमाई की. बाकी की कमाई अन्य भाषाओं से हुई हैं. हालांकि फिल्म की कमाई के यह अभी अनुमानित आंकड़े हैं. आपको बता दें कि फिल्म लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन, दोनों ही फिल्मों अपने पहले दिन मिलकर भी 20 करोड़ रुपये की ओपनिंग नहीं की थी. ऐसे में देखा जाए तो विजय देवरकोंडा की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. फिल्म 'लाइगर' से विजय देवरकोंडा एक बॉक्सर की भूमिका अदा कर रहे हैं. फिल्म 'लाइगर' का निर्देशन पुरी जगन्नाथ ने किया है. 

Advertisement

'सनम बेवफा' और 'सौतन' जैसी फिल्मों के निर्देशक सावन कुमार टाक का निधन

Advertisement
Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका