'लाल सिंह चड्ढा' का पहला म्यूजिक वीडियो आया सामने, आमिर खान की दिखी अलग 'कहानी'

फिल्म लाल सिंह चड्ढा के निर्माताओं ने आखिरकार 'कहानी' गाने का बहुप्रतीक्षित म्यूजिक वीडियो रिलीज कर दिया है. इस गाने का ऑडियो वर्जन मोहन ने गाया था जबकि म्यूजिक वीडियो सॉन्ग को वोकल्स सोनू निगम ने दिया हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

फिल्म लाल सिंह चड्ढा के निर्माताओं ने आखिरकार 'कहानी' गाने का बहुप्रतीक्षित म्यूजिक वीडियो रिलीज कर दिया है. इस गाने का ऑडियो वर्जन मोहन ने गाया था जबकि म्यूजिक वीडियो सॉन्ग को वोकल्स सोनू निगम ने दिया हैं. इस गाने को देशभर से प्यार और सराहना मिली है. इतना ही नहीं 'कहानी' गाना इस साल रिलीज हुए सबसे ज्यादा सुने गए गानों में से एक माना जा रहा है. इसमें कोई शक नहीं कि वीडियो के साथ गाना और भी खूबसूरत और मीनिंगफुल नजर आ रहा है. गाने में आमिर खान का अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. 

'कहानी' गाने का वीडियो दिल को छू जाने वाला है. 'कहानी' गाने में प्रीतम ने अपना संगीत दिया है और लीरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं. यह गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.  आमिर खान के इस गाने को हर तरफ से प्यार मिल रहा है. यह गाना रिलीज होने के 24 घंटों के भीतर इंटरनेट पर सबसे लोकप्रिय गानों में से एक बन गया, और प्रभावशाली रिकॉर्ड बनाना जारी रखा है.

Featured Video Of The Day
Trump vs Khamenei: Greenland से 7000 KM दूर वो बम फटेगा! America | Iran | Shubhankar Mishra