नेटफ्लिक्स पर दो दुल्हनों के आगे चित्त हुए रणबीर कपूर, लापता लेडीज ने ओटीटी पर चटाई एनिमल को धूल

स्कूप व्हूप की खबर के मुताबिक लापता लेडीज ने व्यूअरशिप के मामले में रणबीर सिंह की एनिमल को मात दे दी है. वो भी तब जब एनिमल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी 26 जनवरी 2024 को.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नेटफ्लिक्स पर लापता लेडीज का जलवा, एनिमल को दी पटखनी
नई दिल्ली:

एनिमल मूवी की जबरदस्त कामयाबी देखकर कौन ये कहेगा कि कोई छोटे बजट की मूवी उसे बीट कर सकती है. एक हिट फिल्म के लिए जितने मसालों की जरूरत होती है, सारे इस फिल्म में मौजूद हैं. बड़ी स्टार कास्ट, जबरदस्त एक्शन, शानदार फाइट सीन, लोकेशन्स, कहानी में ट्विस्ट एंड टर्न्स सब कुछ भरपूर है. बड़े पर्दे पर भी इस फिल्म ने खूब धमाल मचाया. जिसे देखकर भला कौन ये कह सकता है कि फिल्म एक कम बजट की, छोटी स्टार कास्ट वाली मूवी से पॉपुलैरिटी की जंग हार जाएगी. लेकिन ओटीटी की दुनिया में ऐसा ही हुआ है. रणबीर कपूर की एनिमल, किरण राव की लापता लेडीज से पिछड़ गई है.

लापता लेडीज से पिछड़ी एनिमल

स्कूप व्हूप की खबर के मुताबिक लापता लेडीज ने व्यूअरशिप के मामले में रणबीर सिंह की एनिमल को मात दे दी है. वो भी तब जब एनिमल नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी 26 जनवरी 2024 को. और, लापता लेडीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी 26 अप्रैल 2024 को. इसका सीधा सा अर्थ ये है कि एनिमल के काफी बाद रिलीज होने के बावजूद लापता लेडीज ज्यादा व्यूज हासिल करने में कामयाब रही है अब तक की रिपोर्ट देखें तो लापता लेडीज को 13.8 मिलियन व्यूअरशिप मिल चुकी है. जो एनिमल से काफी ज्यादा बताई जा रही है.

दो दुल्हनों ने जीता दिल

एनिमल एक रईस परिवार के ऐसे बेटे की कहानी है जो अपने पिता से बहुत प्यार करता है. और, इस प्यार में सही गलत भूल कर वो बदले की राह पर निकलता है और वॉयलेंट भी हो जाता है. जबकि लापता लेडीज देसी रंग में रंगी एक सिंपल सी मूवी है. जो दो दुल्हनों की कहानी है. जिनका घूंघट उनकी मुसीबत बन जाता है. और, दुल्हनें गलत जगह पर पहुंच जाती हैं. फिल्म की खास बात ये है कि इसमें देहात की झलक और लोकल फ्लेवर को बिलकुल नहीं छोड़ा गया है. जो लोगों को बहुत आसानी से कनेक्ट करते हैं. यही वजह है कि फिल्म को इस कदर, इतना प्यार मिल रहा है.

Advertisement

Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन पर मिसाइल दागकर Vladimir Putin ने मददगारों को धमकाया | NDTV India