L2 Empuraan: सिकंदर के शोर में 64 साल के साउथ सुपरस्टार का हंगामा, रजनीकांत से राजामौली तक हर कोई हुआ दीवाना

सलमान खान की सिकंदर के शोर के बीच L2 Empuraan ने धमाका कर दिया है. 64 साल के साउथ सुपरस्टार की इस फिल्म के ट्रेलर को देख रजनीकांत से लेकर राजामौली तक, हर कोई जमकर तारीफ कर रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिकंदर को टक्कर दे पाएगी साउथ की L2 Empuraan
नई दिल्ली:

L2 Empuraan Trailer: सलमान खान की सिकंदर के शोर के बीच 64 साल के साउथ सुपरस्टार ने जरूर हंगामा मचा दिया है. साउथ के इस सुपरस्टार की फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है और सुपरस्टार रजनीकंत से लेकर बाहबुली डायरेक्टर एस.एस. राजामौली तक ने इसकी खूब तारीफ की है. वैसे भी मलयालम सिनेमा के बहुप्रतीक्षित सीक्वल L2: Empuraan के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है. मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की जोड़ी ने एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया. ट्रेलर को देखते ही सुपरस्टार रजनीकांत और निर्देशक एसएस राजामौली ने एक्स पर अपने रिएक्शन दिए.

L2: Empuraan के ट्रेलर को लेकर रजनीकांत ने एक्स पर लिखा, 'मेरे प्यारे मोहन (मोहनलाल) और पृथ्वी (पृथ्वीराज) की फिल्म Empuraan का ट्रेलर देखा. शानदार काम, बधाई हो! रिलीज के लिए पूरी टीम को शुभकामनाएं. ईश्वर पर आशीर्वाद करे.' 

Advertisement

Advertisement

‘बाहुबली' फेम डायरेक्टर एस.एस. राजामौली ने लिखा, 'EMPURAAN का ट्रेलर पहले शॉट से ही बांध लेता है. मोहनलाल सर की जबरदस्त मौजूदगी और भव्य एक्शन इसे ब्लॉकबस्टर बनाते हैं. पृथ्वीराज और #L2E टीम को 27 मार्च की रिलीज के लिए शुभकामनाएं.'

Advertisement

Advertisement

तीन मिनट 50 सेकंड के L2: Empuraan ट्रेलर में मोहनलाल के किरदार स्टीफन नेडुमपल्ली उर्फ खुरैशी अब'राम की वापसी और पृथ्वीराज के निर्देशन की भव्यता झलकती है. बैकग्राउंड स्कोर और विजुअल्स की जमकर तारीफ हो रही है. यह फिल्म ‘लुसिफर' की अगली कड़ी है और 27 मार्च को आईमैक्स पर मलयालम, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज होगी. फैंस इसे मलयालम सिनेमा का अब तक का सबसे महंगा प्रोजेक्ट बता रहे हैं.

Featured Video Of The Day
Meerut Murder Case: कातिल Muskan ने पति Saurabh की हत्या के बाद आशिक Sahil के साथ खेली Holi | VIDEO