Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi star cast fees: टीवी की दुनिया का मशहूर शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी एक बार फिर छोटे पर्दे पर लौट आया है. 2000 के शुरुआती दौर में इस शो ने खूब नाम कमाया था. पहले सीजन में स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय की जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. अब जब ये शो फिर से शुरू हुआ है, तो कई पुराने चेहरे लौटे हैं और कुछ नए एक्टर्स की एंट्री भी हुई है. इस शो को एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही हैं और रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार एक्टर्स को अच्छी खासी फीस दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को मिले 2 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, जानें कैसे मारी बाजी, करण जौहर ने क्या कहा
एक्टर्स की फीस कितनी है?
शो में तुलसी वीरानी का रोल निभा रहीं स्मृति ईरानी अब भी सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस हैं. टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें हर एपिसोड के लिए करीब 10 से 12 लाख रुपये मिल रहे हैं.
उनके ऑन स्क्रीन पति मिहिर विरानी यानी अमर उपाध्याय को हर एपिसोड के लिए लगभग 1.5 लाख रुपये मिलते हैं. यानी दोनों की फीस में करीब 10 लाख रुपये का फर्क है.
करण वीरानी के किरदार में इस बार हितेन तेजवानी नजर आएंगे. उन्हें 1 से 1.5 लाख रुपये और नंदिनी का रोल निभाने वाली उनकी पत्नी गौरी प्रधान को 80,000 से 1.5 लाख रुपये मिल रहे हैं.
विलेन गायत्री का रोल करने वाली कमालिका गुहा ठाकुरता को 50,000 से 1 लाख रुपये और हेमंत का किरदार निभा रहे शक्ति आनंद को भी लगभग 80,000 से 1 लाख रुपये प्रति एपिसोड दिए जा रहे हैं.
नए एक्टर्स की एंट्री
इस सीजन में कुछ नए चेहरे भी नजर आ रहे हैं. रोहित सुचांती (अंगद), शगुन शर्मा (परी) और अमन गांधी (ऋतिक) शो में तुलसी और मिहिर के बच्चों का किरदार निभा रहे हैं. ये सभी अब इस नए सीजन की कहानी को आगे ले जा रहे हैं.
शो की वापसी कब और कहां?
क्योंकि सास भी कभी बहू थी करीब 25 साल बाद टीवी पर लौटा है. इसका नया सीजन 29 जुलाई से शुरू हुआ है और ये हर दिन रात 10:30 बजे टेलीकास्ट होता है.