इस एक्टर का दावा- अब तक 360 से ज्यादा लोग जा चुके हैं बिग बॉस में, 5-10 सितारों को छोड़ सब हुए भूले बिसरे

बिग बॉस के घर में जाने के लिए कई बड़े सितारे बेताब रहने लगे हैं. इस शो में इस बार शिल्पा शिरोडकर जैसी एक्ट्रेस दिख रही हैं. उन से पहले पूजा भट्ट, साजिद खान, रणवीर शौरी जैसे स्टार्स भी घर का हिस्सा बन चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एक्टर का बिग बॉस शो पर बड़ा तंज,शो से मिलने वाली पॉपुलैरिटी पर उठाए सवाल
नई दिल्ली:

बिग बॉस के घर में जाने के लिए कई बड़े सितारे बेताब रहने लगे हैं. इस शो में इस बार शिल्पा शिरोडकर जैसी एक्ट्रेस दिख रही हैं. उन से पहले पूजा भट्ट, साजिद खान, रणवीर शौरी जैसे स्टार्स भी घर का हिस्सा बन चुके हैं. इस शो में आने के बाद कुछ सितारों को गुमनामी से बाहर आने का मौका भी मिला है और नया काम भी. तो, क्या ये मान लिया जाए कि बिग बॉस के घर में आने के बाद हर कंटेस्टेंट हिट हो जाता है. सोशल मीडिया पर फिल्मों का रिव्यू देने वाले और अक्सर सितारों पर कमेंट करने वाले कमाल आर खान ने इस  बार बिग बॉस पर भी तंज कसा है. और कुछ सवाल भी पूछे हैं.

बिग बॉस पर कमाल आर खान का ट्वीट

कमाल आर खान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है. जिस में उन्होंने लिखा है कि अब तक 360 से ज्यादा लोग बिग बॉस के घर में जा चुके हैं और खेल का हिस्सा बन चुके हैं. वो सब अब कहां है? आगे उन्होंने लिखा कि उस में से करीब 5 से दस लोग ही बॉलीवुड में एक्टिव हैं. बाकी सभी लोग अब इंडस्ट्री में भूले बिसरे गीत बन चुके हैं. कमल आर खान के ट्वीट के मुताबिक ये इस बात का सबूत है कि बिग बॉस में जाकर किसी का करियर नहीं बनता है. बल्कि बिग बॉस में जाकर करियर खत्म हो जाता है.

Advertisement

तीसरे सीजन में थे घर का हिस्सा

कमाल आर खान खुद बिग बॉस के घर रह चुके हैं. शो के तीसरे सीजन में वो घर में थे. हालांकि उन्हें बीच में ही घर से बाहर कर दिया था. दरअसल एक कंटेस्टेंट से बहस के दौरान कमाल आर खान ने उन की तरफ पानी से भरी बोतल फेंक दी थी. इसे एक्ट ऑफ वॉयलेंस मानते हुए बिग बॉस ने उन्हें घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top News 17 May 2025: India Pakistan Ceasefire | Shahbaz Sharif | Operation Sindoor | Turkey | India