'कोई...मिल गया' की नन्ही टीना बन गई है साउथ की सुपरस्टार, लेटेस्ट फोटो देखें कहेंगे 'वाउ'

'कोई...मिल गया' साल 2003 में रिलीज हुई ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा की सुपरहिट फिल्म थी. फिल्म एलियन जादू पर बनी थी, और इस फिल्म में टीना नाम की नन्ही बच्ची भी थी जो अब साउथ की बड़ी सुपरस्टार बन गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
'कोई...मिल गया' की टीना बन गई है साउथ की सुपरस्टार
नई दिल्ली:

'कोई...मिल गया' साल 2003 में रिलीज हुई ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा की सुपरहिट फिल्म थी. फिल्म एलियन जादू पर बनी थी, और फिल्म को बड़ों से लेकर बच्चों तक सबने खूब प्यार दिया था. Koi...Mil Gaya में टीना नाम की एक नन्ही लड़की थी, जिसके किरदार को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था. यही टीना अब बड़ी हो गई है और साउथ सिनेमा की जानी मानी स्टार हैं. जी हां, यह टीना और कोई नहीं बल्कि Hansika Motwani हैं. जिन्होंने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी.

फ्लॉवर नहीं फायर है यह बच्चा, 'पुष्पा' से बिगाड़ दिया है बॉक्स ऑफिस का गणित- पहचाना क्या

हंसिका मोटवानी का जन्म 9 अगस्त 1991 को हुआ. हंसिका ने सीरियल 'शका लका बूम-बूम' में चाइल्ड एक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद वो ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा की फिल्म 'कोई मिल गया' में भी नजर आई थी.

हंसिका ने महज 15 वर्ष की उम्र से ही तेलुगू फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. इसके बाद वो हिमेश रेशमिया की फिल्म 'आपका सुरूर' में भी दिखाई दीं थीं. जिससे उन्हें खूब लोकप्रियता हासिल हुई थी.

हंसिका मोटवानी ने तेलुगू फिल्मों में डेब्यू 'देसामुदुरू (2007)' से किया था. वह लोकप्रिय तेलुगू फिल्म 'कांतरी (2008)' और 'मस्का (2009)' में काम कर चुकी हैं.

तमिल में भी हंसिका ने कई कामयाबी फिल्में दी हैं, जिसमें 'एंग्यम कधाल (2011)', 'वेलायुधम (2011)', 'ओरू काल ओरू कनादी (2012)', और 'सिंघम 2 (2013)' में भी नजर आ चुकी हैं. उनकी आने वाली फिल्मों की बात करें तो उनके पांच प्रोजेक्ट लाइन में हैं जो तमिल और तेलुगू में हैं.

करिश्मा तन्ना का प्री वेडिंग फंक्शन शुरू, हल्दी सेरेमनी से हुई शुरुआत

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध