'किसी का भाई किसी की जान' देखने के बाद लोगों ने बताया कैसी है सलमान खान की फिल्म, पढ़ें पब्लिक रिव्यू

सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. इस फिल्म का सिनेप्रेमी काफी वक्त से इंतजार कर रहे थे. फिल्म का पहला शो देखने के बाद अब कई लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए फिल्म किसी का भाई किसी की जान का रिव्यू कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
पढ़ें 'किसी का भाई किसी की जान' का पब्लिक रिव्यू
नई दिल्ली:

सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. इस फिल्म का सिनेप्रेमी काफी वक्त से इंतजार कर रहे थे. फिल्म का पहला शो देखने के बाद अब कई लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए फिल्म किसी का भाई किसी की जान का रिव्यू कर रहे हैं. कई लोगों ने फिल्म को लेकर मिला-जुला रिव्यू दिया है. किसी ने सलमान खान की फिल्म को मनोरंजक बताया तो वहीं बहुत से फैंस फिल्म को देखने के बाद काफी निराश नजर आ रहे हैं. 

एक फैन ने अपने ट्वीट में लिखा, 'बर्दास्त से बाहर, निराशाजनक, पूरी तरह के कॉपी-पेस्ट.' दूसरे ने लिखा, 'फर्स्ट हाफ जुड़ी हुई और मनोरंजक है. जिसमें मैंने प्यार किया का तड़का है जो काफी मनोरंजन करता है.' यहां देखें सलमान खान की फिल्म को लेकर पब्लिक रिव्यू-

Advertisement

गौरतलब है कि फिल्म किसी का भाई किसी की जान को दुनियाभर में 5700 से ज्यादा स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज किया जा रहा है. ऐसे में कई ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि भाईजान की फिल्म अपने पहले दिन 15 से 18 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. कुछ ट्रेड एनालिस्ट्स ने कहा है कि सलमान खान की फैन फॉलोइंग के हिसाब से उनकी फिल्म का पहले दिन का यह कलेक्शन कम हो सकता है, लेकिन ईद यानी शनिवार और रविवार को फिल्म किसी का भाई किसी की जान का कलेक्शन अपने अपने पहले दिन की तुलना में अच्छा होगा. हालांकि यह अभी सिर्फ अनुमानित आंकड़े हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kushalta Ke Kadam: एक सिलाई मशीन, हजारों सपने, ग्रामीण महिलाओं की बदलती ज़िंदगी | USHA x NDTV