एक्टर की किडनैपिंग, 100 से ज्यादा लोगों का कत्ल, इस वजह से मारे दो हजार से ज्यादा हाथी- अब ओटीटी पर दिखेगी कहानी

दक्षिण भारत के कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन की कहानी एक बार फिर से पर्दे पर नजर आने वाली हैं. इस बार वीरप्पन की कहानी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दिखाया जाएगा, जिसका नाम द हंट फोर वीरप्पन है. यह एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज है. जिसमें वीरप्पन की अनसुनी कहानी देखने को मिलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
साउथ के कुख्यात वीरप्पन की डॉक्यूमेंट्री सीरीज का टीजर रिलीज
नई दिल्ली:

दक्षिण भारत के कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन की कहानी एक बार फिर से पर्दे पर नजर आने वाली हैं. इस बार वीरप्पन की कहानी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दिखाया जाएगा, जिसका नाम द हंट फोर वीरप्पन है. यह एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज है. जिसमें वीरप्पन की अनसुनी कहानी देखने को मिलेगी. 'द हंट फोर वीरप्पन' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें कुख्यात चंदन तस्कर की जिंदगी के कई पहलू देखने को मिल रहे हैं. जिसका खौफ पूरे दक्षिण भारत में मौजूद था. इतना ही नहीं वीरप्पन ने 119 से ज्यादा की लोगों को मौत के घाट भी उतारा था. जिसमें से आधे पुलिस ऑफिसर और फॉरेस्ट अधिकारी थे. 

वीरप्पन पर चंद की तस्करी करने से लेकर 2000 से ज्यादा हाथियों का शिकार करने और उनके दांत की स्मगलिंग करने का आरोप है. वीरप्पन ने कन्नड़ फिल्म के मशहूर एक्टर राजकुमार तक को किडनैप किया था. उसने एक्टर का किडनैप साल 2000 में किया था. इसके अलावा वीरप्पन ने कर्नाटक के पूर्व मंत्री एच. नागप्पा का भी किडनैप किया था. इसके अलावा वीरप्पन ने और भी कई अपराधों को अंजाम दिया था. जिसके बाद तमिलनाडू पुलिस ने स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Assembly Elections: चुनाव से पहले छिड़ा Poster War, RJD ने BJP और EC को किया टारगेट