बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अकसर अपनी ग्लैमरस स्टाइल और फिटनेस की वजह से सुर्खियों में छाई रहती है. हाल ही में कियारा ने अपना एक वर्कआउट वीडियो शेयर किया है जो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- साल 2021 के लिए तैयारी. इस वीडियो में कियारा आडवाणी (Kiara Advani) जिम में टफ वर्कआउट करते हुए नजर आ रही है. एक्ट्रेस के इस वीडियो पर फैन्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं और कमेंट भी कर रहे हैं.
कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. और इसी का नतीजा है कि इस वीडियो को अब तक 9 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो में कियारा के लुक की बात करें तो वह हमेशा की तरफ फिट एंड स्टाइलिश नजर आ रही हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की आने वाली फिल्मों की बात करें तो इनमें सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 'शेरशाह', कार्तिक आर्यन के साथ 'भूलभुलैया 2' शामिल है. कियारा आडवाणी ने तेलुगू फिल्म 'भारत अने नेनू' से भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. इस फिल्म में वह साउथ के दिग्गज एक्टर महेश बाबू के साथ नजर आई थीं. शाहिद कपूर के साथ फिल्म 'कबीर सिंह' से कियारा आडवाणी को को जबरदस्त लोकप्रियता मिली थी. हाल ही में वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'लक्ष्मी बम' में भी नजर आई थीं.