Kedarnath Helicopter Crash: केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे पर बॉलीवुड सितारों ने जताया दुख, मरने वालों के लिए यूं व्यक्त की संवेदना

केदारनाथ में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. खराब मौसम के कारण तीर्थयात्रियों को केदारनाथ मंदिर ले जा रहा प्राइवेट हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है. जिसमें एक पायलट और छह यात्रियों की मौत हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे पर बॉलीवुड सितारों ने जताया दुख
नई दिल्ली:

केदारनाथ में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. खराब मौसम के कारण तीर्थयात्रियों को केदारनाथ मंदिर ले जा रहा प्राइवेट हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है. जिसमें एक पायलट और छह यात्रियों की मौत हो गई है. हेलीकॉप्टर आर्यन कंपनी का था. इसमें 07 लोग सवार थे. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम थी. जिसके चलते हेलीकॉप्टर पहाड़ी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. मौके पर सातों लोगों की मौत हो गई. केदारनाथ में हुए इस हादसे पर देश की कई बड़ी हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है. इस में बॉलीवुड सितारों का भी नाम शामिल है. 

बॉलीवुड के कई सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए केदारनाथ हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे में मारे गए लोगों के लिए अपनी संवेदना व्यक्त की है. अभिनेता मनोज बाजपेयी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'आज केदारनाथ में दुर्भाग्यपूर्ण हेलीकॉप्टर क्रैश के बारे में सुनकर अत्यंत दुख हुआ. मैं पीड़ित परिवारों के लिए दिल संवेदना व्यक्त करता हूं.' रणदीप हुड्डा ने लिखा, केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश के बारे में सुनकर दुख हुआ जो तीर्थयात्रियों को मंदिर ले जा रहा था. पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना.'

Advertisement

अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने अपने ट्वीट में लिखा, 'केदारनाथ में आज हेलीकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले दिवंगत आत्माओं और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना.. अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण.' संजय दत्त ने ट्विटर पर लिखा, 'आज हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना हैं.' सनी देओल ने लिखा, 'केदारनाथ हेलीकॉप्टर त्रासदी के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. मेरा दिल तीर्थयात्रियों के परिवारों और पायलट के साथ है. ओम शांति'. सोशल मीडिया पर इन सितारों के ट्वीट वायरल हो रहे हैं. 

Advertisement

Airport Traffic: बॉबी देओल, बोनी कपूर और गीता बसरा एयरपोर्ट पर आए नजर

Featured Video Of The Day
Khalida Zia News: खालिदा जिया के Bangladesh छोड़ने के बाद अब तानाशाही शुरू होने वाली है ?