Special Ops 2 Trailer: 'थिएटर किसी ओर के लिए बुक होते थे, मगर ओटीटी ने हमे मौके दिए'- केके मेनन

Special Ops Season 2 Trailer: मुंबई में वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स सीजन 2’ का ट्रेलर लॉन्च हुआ, जहां सीरीज की पूरी स्टारकास्ट मौजूद रही.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Special Ops 2 Trailer: स्पेशल ऑप्स सीजन 2 का ट्रेलर
नई दिल्ली:

Special Ops Season 2 Trailer: मुंबई में वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स सीजन 2' का ट्रेलर लॉन्च हुआ, जहां सीरीज की पूरी स्टारकास्ट मौजूद रही. के. के. मेनन के साथ इस बार सीरीज में ताहिर भसीन, करन टैकर, सैयामी खेर, मुजम्मिल इब्राहिम और प्रकाश राज जैसे कलाकार भी नजर आएंगे.‘स्पेशल ऑप्स सीजन 2' की कहानी इस बार डिजिटल थ्रेट के इर्द-गिर्द घूमती है, और इसे निर्देशित किया है शिवम नायर ने.

बातचीत के दौरान के. के. मेनन ने कहा:

“आप जो पूछ रहे हैं वो अतीत की बात है, लेकिन ये सब अभी भी वर्तमान में चल रहा है. जब हमने शुरुआत की थी, तब हमें अंदाजा नहीं था कि ये इतना आगे बढ़ेगा. लेकिन जब पहला सीजन आया और दर्शकों ने इतना प्यार दिया, तब हमें समझ आया कि ये एक लंबी उम्र वाला प्रोजेक्ट है. फिर ‘1.5' आया, जो मेरे किरदार की बैकस्टोरी थी और मुझे लगा कि मैंने अपना सब कुछ उसमें उड़ेल दिया .

मुझे नहीं पता था कि आगे क्या बनने वाला है, और ना ही मैंने कभी निर्देशक से पूछा, क्योंकि कुछ चीजें समझना और निभाना एक साथ मुश्किल हो जाता है. मैं हमेशा अंतिम नतीजे को देखकर हैरान होता हूं कि कितना बड़ा काम निकला है. हम उस दौर से आते हैं जब सिनेमा में फिल्में रिलीज होते थे और आप जानते हैं वो किन लोगों के लिए बुक होते थे और आज जैसी ओटीटी की दुनिया नहीं थी. आज जैसे प्लेटफॉर्म ने हमें एक नया मौका दिया है, जहां हम अपने अभिनय का पूरा लुत्फ उठा सकते हैं.

आगे बात करते हुए के. के. मेनन ने यह भी कहा:

“हमें नहीं पता कि असल जिंदगी में जो अंडरकवर एजेंट्स होते हैं, वो कैसे काम करते हैं. हम उन्हें जानते नहीं, पहचानते नहीं पर देश के लिए वो बहुत हैरान करने वाली चीजें करते हैं .वो परदे के पीछे वो सब करते हैं जो हम सोच भी नहीं सकते.” करन टैकर जो कई वेबसीरीज कर चुके हैं उन्होंने नीरज पांडे के बारे में कहा “हम जो कैमरे के सामने करते हैं, वैसा ही कुछ या शायद उससे भी ज्यादा नीरज पांडे कैमरे के पीछे करते हैं.”

ताहिर भसीन ने मजाकिया अंदाज में कहा:

“जब हम स्क्रिप्ट पढ़ते हैं तो बहुत फैसिनेटिंग लगता है, लेकिन जब सुबह 3 बजे उठकर शूट करना पड़ता है, तो बहुत मुश्किल होता है. पर नीरज सर हमसे ये सब करवा लेते हैं… फिर वो आराम से रिसर्च ट्रिप पर निकल जाते हैं! यानी, वो बहुत ही हार्डवर्किंग हैं… और स्मार्ट भी!” स्पेशल ऑप्स जिओ हॉटस्टार पर 11 जुलाई को रिलीज हो रहा है और इसके पहले सीजन दर्शकों ने बहुत पसंद किए हैं .

Featured Video Of The Day
Maharashtra Floods: लाखों एकड़ की फसलें बर्बाद, 19 जिले में बाढ़ का असर..Highway पर भी भरा पानी