Katrina Kaif और Vicky Kaushal की मंडप में होगी अनोखी एंट्री, कांच की दीवार से बनाया गया है मंडप

Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: सोर्स के मुताबिक कैटरीना और विक्की की अनोखी एंट्री होने वाली है. इस शादी में खाना, डेकोरेशन से लेकर दूल्हा-दुल्हन की एंट्री तक सब कुछ एकदम हटके होने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की मंडप में होगी अनोखी एंट्री
नई दिल्ली:

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी के लिए अब उल्टी गिनती करना शुरू कर दें, अब से कुछ समय बाद दोनों शादी के बंधन में बंधेंगे. बता दें कि दोनों की शादी सवाई माधोपुर जिले के चौथे बरवाड़ा कस्बे के बरवाड़ा फोर्ट के सिक्स सेंस रिजॉर्ट में होगी. यह एक शाही शादी है जहां खाना, डेकोरेशन से लेकर दूल्हा-दुल्हन की एंट्री तक सब कुछ एकदम हटके होने वाला है, ETimes की रिपोर्ट माने तो कैटरीना और विक्की की शादी का मंडप भी साधारण नहीं है. 

यह भी पढ़े- Katrina-Vicky Wedding: विक्की-कैटरीना की शादी का मेन्यू मुंह में ला देगा पानी, गिनती कम पड़ जाएगी पर डिश नहीं 
 

Advertisement

ऐसी होगी एंट्री 
सोर्स के मुताबिक कैटरीना ट्रेडिशन के हिसाह से एक बेहद खूबसूरत डोली में बैठ मंडप में प्रवेश करेंगी वहीं विक्की कौशल सफेद रंग के घोड़े पर सवार हुए नजर आएंगे. शादी का पूरा समारोह रिजॉट के अंदर रखा गया है बता दें कि शादी का मंडप कांच से बना कर तैयार किया गया है. वहीं हल्दी मेंहदी की बात करें तो ETimes की रिपोर्ट के अनुसार हल्दी में कुल 20 लोगों ने भाग लिया था वहीं मेंहदी में करीब 90 लोग मौजूद थे. बता दें कि यह फंक्शन पूल किनारे किया गया था. बता दें कि सोशल मीडिया पर दोनों के शादी का इनवटेशन कार्ड भी वायरल हो रहा है. 

Advertisement

यह भी पढ़े- कैटरीना कैफ और विक्की कौशल शादी के बाद मुंबई के सबसे लग्जीरियस होटल में करेंगे ग्रैंड रिसेप्शन

Advertisement
Advertisement

ये मेहमान आएं हैं शादी में 
आपको बता दें कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने दिवाली के मौके पर कबीर खान के घर पर ही सगाई कर ली थी. वहीं शादी अटेंड करने कबीर अपने परिवार के साथ आए हैं. बता दें कि शादी में राधिका मदान, मालविका मोहनन, नेहा धूपिया और अंगद बेदी शामिल हैं. 

Featured Video Of The Day
Rajpal Yadav, Sugandha Mishra और Remo D'Souza को ईमेल के जरिए दी गई धमकी, मामला दर्ज- सूत्र