डेंटिस्ट के क्लिनिक जाकर ट्रेनिंग लेते थे Kartik Aaryan, 'फ्रेडी' के लिए खुद को ऐसे किया तैयार

कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म फ्रेडी (Freddy) को लेकर सुर्खियों में हैं. अभिनेता की इस फिल्म का टीजर और पोस्टर रिलीज हो चुका है, जिसे कार्तिक आर्यन के फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
डेंटिस्ट डॉक्टर का रोल करने के लिए कार्तिक आर्यन को काफी मेहनत करनी पड़ी
नई दिल्ली:

कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'फ्रेडी' को लेकर सुर्खियों में हैं. अभिनेता की इस फिल्म का टीजर और पोस्टर रिलीज हो चुका है, जिसे कार्तिक आर्यन के फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. फिल्म फ्रेडी के टीजर और पोस्टर को देखकर कहा जा सकता है कि इसमें कार्तिक आर्यन एक डेंटिस्ट की भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म में डेंटिस्ट का रोल करने के लिए अभिनेता को न केवल काफी मेहनत करनी पड़ी, बल्कि वजन भी बढ़ाना पड़ा और खुद को भूलना तक पड़ा था. 

इस बात का खुलासा खुद कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया के जरिए किया है. कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. कार्तिक आर्यन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म फ्रेडी की मेकिंग से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में नजर आ रहा है कि फिल्म में डेंटिस्ट डॉक्टर बनने के लिए उन्हें कितनी मेहनत करनी पड़ी थी.

Advertisement

इस वीडियो को शेयर करते हुए कार्तिक आर्यन ने खास पोस्ट भी लिखा है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, '14 किलो वजन बढ़ाने से लेकर क्लिनिक जाने और डेंटिस्ट से स्किल सीखने तक. फ्रेडी बनना मेरे लिए एक कभी न भूल पाने वाले सफर जैसी रही है... मानसिक और शारीरिक रूप से अपनी सीमाओं को पार करते हुए अपने वास्तविक स्वरूप को भूलकर फ्रेडी में बदल गया. इस चुनौतीपूर्ण ऑन-स्क्रीन परिवर्तन के लिए एक अद्भुत टीम के साथ काम करके खुशी हुई.' सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. अभिनेता के फैंस पोस्ट को पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai Politics: जब Shiv Sena प्रमुख Bal Thackeray की गिरफ्तारी से सिहर उठी थी Mumbai