कार्तिक आर्यन से मिलने पहुंचीं फैंस की इतनी भीड़, एक्टर की एक झलक पाने के लिए लटक गए गेट पर

फिल्म भूल भुलैया 2 के बाद से कार्तिक आर्यन की फैन फॉलोइंग पहले से काफी ज्यादा हो गई है. आलम यह है कि अभिनेता जहां जाते हैं फैंस की भीड़ उनसे मिलने और उन्हें देखने के मिले जुट जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
कार्तिक आर्यन
नई दिल्ली:

फिल्म भूल भुलैया 2 के बाद से कार्तिक आर्यन की फैन फॉलोइंग पहले से काफी ज्यादा हो गई है. आलम यह है कि अभिनेता जहां जाते हैं फैंस की भीड़ उनसे मिलने और उन्हें देखने के मिले जुट जाती है. इसका जाता उदाहरण हरियाणा में देखा गया है. इन दिनों कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म शहजादा को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में वह इस फिल्म की शूटिंग के लिए हरियाणा पहुंचें. राज्य के फैंस को जैसे ही पता चला कि कार्तिक आर्यन हरियाणा में हैं तो उनके फैंस की भीड़ शहजादा की लोकेशन पर पहुंच गई.

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कार्तिक आर्यन का एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो फिल्म शहजादा की शूटिंग लोकेशन का है. लोकेशन के बाहर फैंस की भीड़ देखने को मिल रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्तिक आर्यन फैंस की इस भीड़ को देख काफी खुश हो रहे हैं. वहीं वह फैंस के पास जाते हैं और उनसे हाथ मिलाते हैं. फैंस की भीड़ गेट पर पूरी तरह से लटकी दिखाई दे रही है. 

दिग्गज अभिनेता का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कार्तिक आर्यन के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बात करें उनकी फिल्म शहजादा की तो यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा कृति सेनन नजर आने वाली हैं. इन दोनों कलाकारों की यह फिल्म लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुआ है. कार्तिक आर्यन और कृति सेनन के फैंस फिल्म शहजादा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

सलमान खान ने हथियार के लाइसेंस के लिए किया आवेदन: सूत्र

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Chhath Puja vs Voting, प्रवासियों की दुविधा, 17 दिन छुट्टी? | RJD | JDU | NDA