करिश्मा कपूर ने डॉगी के साथ खेलते हुए शेयर किया वीडियो, मलाइका अरोड़ा का यूं आया कमेंट

करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपने डॉगी के साथ खेलती हुई नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
करिश्मा कपूर ने शेयर किया वीडियो
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • करिश्मा कपूर का वीडियो वायरल
  • वीडियो में डॉगी संग खेलती आईं नजर
  • मलाइका अरोड़ा ने की तारीफ
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) बॉलीवुड में 90 के दशक के टॉप हीरोइन रहीं हैं. 90 के दशक में वो सबसे फेमस और खूबसूरत अभिनेत्री थीं. उन्होंने अपने करियर में हर पॉपुलर हीरो के साथ काम किया है. वहीं बॉलीवुड में उनकी जोड़ी सबसे ज्यादा गोविंदा के साथ हिट रही है. दोनों ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है और उनकी फिल्में सुपरहिट रही हैं. अभी करिश्मा कपूर फिल्मों में तो नजर नहीं आती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव रहती हैं. अकसर वो अपने फोटो और वीडियो शेयर करती नजर आती हैं. इसी क्रम में उन्होंने अपना एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने डॉगी के साथ खेलती दिखाई दे रही हैं.

मलाइका अरोड़ा ने कमेंट कर की तारीफ

करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो में वो डॉगी के साथ बड़े प्यार से खेल रही हैं और उसे पुचकार रही हैं. ये वीडियो काफी क्यूट लग रहा है. इस वीडियो के साथ करिश्मा ने कैप्शन में लिखा है 'Cuddles and dumbbells'. वहीं करिश्मा की दोस्त मलाइका अरोड़ा ने वीडियो के कमेंट में लिखा है 'Cuties'. फैन्स भी उनके इस प्यारे से वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.

इस फिल्म में आखिरी बार नजर आई थीं करिश्मा

बात करें, करिश्मा कपूर को आखिरी बार जी फाइव के वेब सीरीज 'मेंटलहुड' में देखा गया था. करिश्मा कपूर ने 'जानवर', 'रक्षक', 'साजन चले ससुराल', 'एक रिश्ता' और 'राजा हिंदुस्तानी' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. वहीं करिश्मा कपूर ने बिसनेसमेन संजय कपूर से शादी करली थी, बाद में साल 2016 में उनका तलाक हो गया था. अब करिश्मा अपने दोनों बच्चों के साथ रहती हैं. 

Featured Video Of The Day
UP News: लड़कियों को रखने चाहिए हथियार...आखिर यूपी में क्यों उठने लगी ऐसी मांग?