18 साल की उम्र में अब ऐसी दिखने लगी हैं करिश्मा कपूर की बेटी समायरा, खूबसूरती में दे रही हैं मां और मौसी करीना को टक्कर

समायरा के जन्मदिन पर मासी करीना कपूर ने उन्हें खास अंदाज में विश किया और नई उड़ान भरने के लिए शुभकामनाएं भी दी. करीना ने इंस्टाग्राम पर करिश्मा कपूर के साथ समायरा की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
खूबसूरती में मां और मौसी करीना को टक्कर दे रही हैं करिश्मा कपूर की बेटी समायरा
नई दिल्ली:

90 के दशक की मशहूर अदाकारा करिश्मा कपूर की बेटी समायरा 18 साल की हो गई हैं, साल 2005 में समायरा का जन्म हुआ था. हाल ही में समायरा के जन्मदिन पर मासी करीना कपूर ने उन्हें खास अंदाज में विश किया है और नई उड़ान भरने के लिए शुभकामनाएं भी दी. करीना ने इंस्टाग्राम पर करिश्मा कपूर के साथ समायरा की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी और बेहद खूबसूरत पोस्ट लिखा था.

तस्वीर में दिखा मां-बेटी का प्यार

करीना कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से समायरा की कई सारी तस्वीरें शेयर करते हुए बर्थडे विश किया था. पहली तस्वीर में समायरा अपनी मां करिश्मा कपूर के साथ नजर आ रही हैं. तस्वीर में समायरा ब्लैक कलर की शॉर्ट स्कर्ट के साथ सेम कलर की टॉप पहने नजर आ रही हैं, वहीं मां करिश्मा भी बेटी के साथ ट्विनिंग करते हुए ऑल ब्लैक लुक में नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में समायरा करीना कपूर के बेटे जेह अली खान के साथ नजर आ रही हैं. आखिरी तस्वीर में एक बार फिर करिश्मा और समायरा एक साथ दिख रही हैं.

Advertisement

मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं'

इन तस्वीरों को कैप्शन देते हुए करीना कपूर ने लिखा, ‘लोलो की लाडली 18 साल की... उड़ने को तैयार है हमारी प्यारी समा, दुनिया से लोहा ले मेरी बेटी... क्योंकि मैं हमेशा आपकी रक्षा करने और आपसे हमेशा प्यार करने के लिए हूं...18वां जन्मदिन मुबारक हो समायरा.' करीना के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने भी समायरा को बर्थडे विश किया, उन्होंने लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक हो हमारी प्यारी समा'. वहीं डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने हार्ट इमोजी बनाते हुए अपना प्यार जताया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir के Poonch में Pakistani Attack का CCTV आया सामने | India Pakistan Tensions