करिश्मा कपूर ने इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन-2 के सेट पर 'Munni Badnaam Hui' सॉन्ग पर किया डांस, देखें वायरल Video

फेमस डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 2' का अपकमिंग एपिसोड बेहद इंट्रेस्टिंग होने वाला है. इस एपिसोड में जहां पहली बार 90 के दशक की ब्लॉकबस्टर करिश्मा कपूर और सुनील शेट्टी की जोड़ी धमाल मचाती हुई नजर आएगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
करिश्मा कपूर का डांस वीडियो
नई दिल्ली:

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के मशहूर डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 2' के लगभग हर एपिसोड में सेलिब्रिटीज की मस्ती और धमाल देखने को मिलता है. हर बार की तरह 'इंडियाज़ बेस्ट डांसर' का अपकमिंग एपिसोड फुल ऑन एंटरटेनमेंट से भरा हुआ होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि शो आपको नजर आएगी 90 के दशक की सुपरहिट करिश्मा कपूर और सुनील शेट्टी की जोड़ी, जो बतौर गेस्ट शो में पहुंचे हैं. इस डांस रियलिटी शो में सुनील शेट्टी और करिश्मा कपूर की जबरदस्त मस्ती के अलावा मलाइका अरोड़ा और करिश्मा कपूर के जबरदस्त ठुमके भी देखने को मिलेंगे. शो में जहां करिश्मा कपूर मलाइका के 'मुन्नी बदनाम हुई' गाने पर थिरकती नजर आएंगी तो वहीं मलाइका करिश्मा के सुपर हिट ट्रैक पर ठुमके लगाती हुई दिखाई देंगी.

स्टेज पर करिश्मा और मलाइका ने लगाए जबरदस्त ठुमके

फेमस डांस रियलिटी शो 'इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 2' का अपकमिंग एपिसोड बेहद इंट्रेस्टिंग होने वाला है. इस एपिसोड में जहां पहली बार 90 के दशक की ब्लॉकबस्टर करिश्मा कपूर और सुनील शेट्टी की जोड़ी धमाल मचाती हुई नजर आएगी. तो वहीं बेहद खूबसूरत और गॉर्जियस एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और कपूर खानदान की लाडली और गॉर्जियस एक्ट्रेस करिश्मा कपूर के धमाकेदार ठुमके भी देखने को मिलेंगे. अपकमिंग शो कितना दिलचस्प होने वाला है इसकी कुछ झलकियां सोनी एंटरटेनमेंट के ऑफीशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किए गए शो के लेटेस्ट प्रोमो पर देखी जा सकता है. इस प्रोमो में मलाइका अरोड़ा ने जहां करिश्मा के सुपरहिट गाने 'हुस्न है दीवाना रूप है सुहाना' पर कमाल का डांस किया तो वहीं करिश्मा कपूर मलाइका के सुपरहिट आइटम नंबर 'मुन्नी बदनाम हुई' पर जबरदस्त ठुमके लगाती हुई नजर आईं. स्टेज पर दोनों ही खूबसूरत एक्ट्रेसेस ने अपने परफॉर्मेंस से आग लगा दी.

Advertisement

करिश्मा ने सुनाया बेबो की शादी का दिलचस्प किस्सा

इस दौरान करिश्मा कपूर ने बेबो की शादी का एक बेहद दिलचस्प किस्सा सभी के साथ शेयर किया. करिश्मा ने बताया कि करीना की शादी के वक्त जब सभी डांस की प्रैक्टिस कर रहे थे और हंसी मजाक कर रहे थे तब भी मलाइका कितनी सीरियसली डांस प्रेक्टिस करा रही थीं. मलाइका को इंडियाज़ बेस्ट कोरियोग्राफर बताते हुए करिश्मा ने बताया कि जब हम मस्ती करने में बिजी थे तब मलाइका हमें सही तरीके से डांस स्टेप बताने में लगी हुई थीं. इस किस्से को सुनकर कोरियोग्राफर गीता कपूर और टेरेंस लुइस ने कहा कि इस बात पर आसानी से भरोसा किया जा सकता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: अब सुरों के जरिए वार-पलटवार, AAP और BJP ने जारी किया गाना | Hot Topic