इंडियाज बेस्ट डांसर-2 के सेट पर करिश्मा और मलाइका करती दिखीं जमकर मस्ती, फैन्स बोले- चिंगारी लग रही हो

नील-करिश्मा की जोड़ी से ज्यादा चर्चा करिश्मा और मलाइका अरोड़ा की जोड़ी की हो रही है.  इन दोनों फ्रेंड्स ने मिल कर शो के सेट पर जबरदस्त मस्ती और धमाल मचाया. इस दौरान का एक वीडियो भी करिश्मा कपूर से शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
करिश्मा और मलाइका का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर 2 के सेट पर नब्बे के दशक के दो सुपरस्टार्स पहुंचे तो शो में जैसे चार चांद ही लग गए. 90 के दशक के बेहतरीन एक्टर सुनील शेट्टी और एक्ट्रेस करिश्मा कपूर इस एपिसोड में स्पेशल गेस्ट के तौर पर पहुंचे, हालांकि सुनील-करिश्मा की जोड़ी से ज्यादा चर्चा करिश्मा और मलाइका अरोड़ा की जोड़ी की हो रही है.  इन दोनों फ्रेंड्स ने मिल कर शो के सेट पर जबरदस्त मस्ती और धमाल मचाया. इस दौरान का एक वीडियो भी करिश्मा कपूर से शेयर किया है.

करिश्मा ने शेयर किया मस्ती भरा वीडियो

करिश्मा कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शो के दौरान का एक मस्ती भरा वीडियो शेयर किया है. इसमें मलाइका और करिश्मा साथ में डांस और मस्ती करती दिख रही हैं. इस दौरान कभी सीढ़ियों पर तो कभी जजेस की कुर्सी के सामने दोनों एक्ट्रेसेस झूमती नजर आती हैं. वहीं वीडियो के अंत में दोनों अभिनेत्रियां ठहाके लगाती भी दिखती हैं. बात लुक्स की करें तो दोनों ही हसीनाएं कहर ढा रही हैं. करिशमा ने जहां ब्लू कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है तो वहीं मलाइका ने रेड बॉडीकॉन ड्रेस पहन रखी है. करिश्मा के इस मस्ती भरे वीडियो पर कुछ ही घंटों में एक लाख से ज्यादा लाइक्स आ गए हैं.

Advertisement

मलाइका-करिश्मा में है पुरानी दोस्ती 
वीडियो पर कमेंट करते हुए करिश्मा के लिए एक फैन ने लिखा है, 'अब आप और भी ज्यादा खूबसूरत लगने लगी हैं', तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'लव यू लोलो'. इधर मलाइका की भी फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा, 'मलाइका चिंगारी लग रही हैं'. बता दें कि मलाइका अरोड़ा और करिश्मा कपूर को लोग बेस्ट फ्रेंड फॉरेवर कहते हैं, शो के दौरान भी ये दोस्ती और उनकी मस्ती देखने को मिली.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Allu Arjun के घर फेंके टमाटर, की तोड़फोड़, अब क्यों मचा बवाल? | Pushpa 2 | NDTV