करिश्मा कपूर 'जब वी मेट' के सॉन्ग पर कर रही थीं डांस, एकटक देखती रह गईं करिश्मा- Video

करीना कपूर (Kareena Kapoor) स्टेज पर 'जब वी मेट' फिल्म के गाने पर डांस कर रही थीं, और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) उन्हें मंत्रमुग्ध होकर देखती रह गईं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
करीना कपूर (Kareena Kapoor) का डांस वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

अकसर जब आपका कोई प्रिय शानदार काम करता है, तो आपका एकटक उसे देखते रहते हैं. आपका सिर फक्र से ऊंचा हो जाता है. ऐसा ही कुछ उस समय हुआ जब करीना कपूर ने स्टेज पर जब वी मेट फिल्म के गाने पर डांस किया. करीना कपूर (Kareena Kapoor) स्टेज पर डांस कर रही थीं, और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) उन्हें डांस करते देख फूली नहीं समा रही थीं. कभी वह एकटक उन्हें देख रही थीं, तो कभी तालियां बजा रही थीं. हालांकि यह थ्रोबैक वीडियो है लेकिन करीना कपूर की परफॉर्मेंस को इसमें खूब सराहा गया है. 

हिना खान सिद्धार्थ शुक्ला के सॉन्ग पर यूं झूमती आईं नजर, बार-बार देखा जा रहा वीडियो

करीना कपूर (Kareena Kapoor Dance Video) इस वीडियो में जी सिने अवॉर्ड्स 2008 (Zee Cine Awards 2008) में परफॉर्म कर रही हैं. इसमें वह अपनी 2007 की सुपरहिट फिल्म 'जब वी मेट' के सुपरहिट सॉन्ग्स पर डांस करती नजर आ रही है. 'जब वी मेट' में शाहिद कपूर उनके साथ लीड रोल में इस फिल्म में नजर आए थे. करिश्मा कपूर छोटी बहन करीना कपूर को इस तरह डांस करते देख बहुत खुश हो रही हैं, और वह उनकी हौसलाअफजाई भी कर रही हैं. 

Viral Video: मॉडल ने ट्रैफिक के बीच सड़क पर किया जोरदार डांस, इंटरनेट पर वीडियो मचा रहा धमाल

करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने 2000 में फिल्म 'रिफ्यूजी' से बॉलीवुड में कदम रखा था और उनके साथ अभिषेक बच्चन लीड रोल में थे. करीना कपूर को आखिरी बार 'अंग्रेजी मीडियम' फिल्म में देखा गया था, जिसमें वह पुलिस अफसर के रोल में थीं. अगर उनकी आने वाली फिल्म की बात करें तो वह आमिर खान के साथ 'लाल सिंह चड्ढा' में दिखेंगी. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी हैं. 
 

Featured Video Of The Day
Kapil Sharma समेत Bollywood के कई कलाकारों को मिले धमकी भरे इमेल में क्या लिखा है? | Rajpal Yadav