विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2017

करण जौहर को 'इत्तेफाक' से फिर याद आ गया 'नेपोटिज्‍म' और छेड़ दिया नया विवाद

'इत्तेफाक' शाहरुख के रेड चिलीज एंटरटेंमेंट और करण की धर्म प्रोडक्शंस द्वारा सह-निर्मित है. इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय खन्ना जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

करण जौहर को 'इत्तेफाक' से फिर याद आ गया 'नेपोटिज्‍म' और छेड़ दिया नया विवाद
नई दिल्‍ली: बॉलीवुड में परिवारवाद (नेपोटिज्‍म) की बहस काफी लंबे समय से चल रही है और इस बहस पर कंगना रनोट और करण जौहर समेत कई कलाकार खुलकर सामने आ चुके हैं. ऐसे में करण जौहर ने एक बार फिर खुद के साथ-साथ सोनाक्षी सिन्‍हा और अक्षय खन्ना को भी इस बहस से जोड़ लिया है. दरअसल अपने ही चैट शो 'कॉफी व‍िद करण' में कंगना रनोट द्वारा खुद के लिए परिवारवाद का अगुआ जैसा टैग पाने वाले करण जौहर ने अब अपनी फिल्‍म 'इत्तेफाक' के प्रमोशन इवेंट में फिर से इस बहस को छेड़ दिया. न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार करण ने कहा कि शाहरुख खान (नॉन नेपोटिस्‍ट‍िक) और वह ( परिवारवाद का अगुआ) इस इंडस्‍ट्री में कए साथ काम कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: करण जौहर से दोस्ती पर शाहरुख खान बोले- पता नहीं चला इतनी दूर तक साथ आ गए

'इत्तेफाक' शाहरुख के रेड चिलीज एंटरटेंमेंट और करण की धर्म प्रोडक्शंस द्वारा सह-निर्मित है. इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय खन्ना जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं. ऐसे में सोमवार को मुंबई में इस फिल्‍म के प्रमोश्‍नल इवेंट के दौरान कर करण जौहर ने आईएएनएस को बताया, 'मैं आज यह कहना चाहुंगा कि इस प्‍लेटफॉर्म पर दो लोग परिवारवाद से दूर यानी शाहरुख खान और सिद्धार्थ मल्‍होत्रा और बाकी हम जैसे सोनाक्षी सिन्‍हा जो दिग्‍गज एक्‍टर शतृघ्‍न सिन्‍हा की बेटी हैं, और अक्षय खन्ना जो विनोद खन्ना के बेटे हैं, अभय और कपिल चोपड़ा, जो दिवंगत फिल्‍ममेकर रवि चोपड़ा के बेटै हैं, हम सब परिवारवाद के ब्रांड एम्‍बेस्‍डर हैं. यहां इस मंच पर हम सब एक साथ खड़े हैं और इससे यह साफ है कि यहां किस हद तक बराबरी है.'
 
ittefaq

फिल्‍म 'इत्तेफाक' के प्रमोश्‍नल इवेंट में शाहरुख, अक्षय खन्ना, सोनाक्षी सिन्‍हा और करण जौहर.


यह भी पढ़ें: अक्षय खन्ना के बहुत बड़े फैन हैं शाहरुख खान

बता दें कि शाहरुख खान और करण जौहर 'कभी खुशी कभी गम', 'कल हो ना हो', 'कभी अलविदा ना कहना', 'माई नेम इज खान', 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' और 'डियर जिंदगी' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. इनमें से कुछ फिल्मों में शाहरुख ने अभिनय किया है जबकि कुछ फिल्मों के प्रोडक्शन की जिम्मेदारी संभाली है. 'इत्तेफाक' यश चोपड़ा की साल 1969 में आयी कल्ट क्लासिक ‘इत्तेफाक’ की रीमेक है.
 
ittefaq

फिल्‍म 'इत्तेफाक' की टीम के साथ फिल्‍म के प्रोड्यूसर शाहरुख खान.


यह भी पढ़ें: सोनाक्षी-सिद्धार्थ की 'इत्तेफाक' के ट्रेलर लॉन्च से जानें क्यों गायब थे फिल्म के डायरेक्टर?

पिछले कुछ समय में 'नेपोटिज्‍म' को लेकर बॉलीवुड में काफी बहस हुई है. कंगना रनोट और करण जौहर के बीच शुरू हुई इस जंग में वरुण धवन, सैफ अली खान जैसे कई सितारे परिवारवार पर अपनी बात रख चुके हैं. इसी साल हुए आईफा अवॉर्उ के दौरान करण, वरुण और सैफ ने 'नेपोटिज्‍म रॉक्‍स' मजाक किया था जिसके लिए बाद में तीनों ने माफी भी मांगी थी.

VIDEO: ये फिल्म नहीं आसां: रोहित शेट्टी के साथ ख़ास मुलाकात



...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com