गुरुवार को 1200 रुपये भी नहीं कमा सकी कपिल शर्मा की Zwigato ? इतने बुरे हाल में पहुंची कॉमेडियन की फिल्म

फिल्म ज्विगाटो हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. वहीं इस फिल्म से कपिल शर्मा ने लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है. लेकिन फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर न चलने से मेकर्स काफी निराश है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
गुरुवार को 1200 रुपये भी नहीं कमा सकी कपिल शर्मा की Zwigato ?
नई दिल्ली:

कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है. फिल्म की हर की दिन बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट हैरान कर देने वाली है. फिल्म ज्विगाटो हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. वहीं इस फिल्म से कपिल शर्मा ने लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है. लेकिन फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर न चलने से मेकर्स काफी निराश है. इस बीच खुद को फिल्म क्रिटिक्स कहने वाले अभिनेता केआरके यानी कमाल आर खान ने कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो को लेकर हैरान कर देने वाला दावा किया है. 

केआरके बॉलीवुड के कई मुद्दों और फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर अक्सर अपनी राय देते रहते हैं. अब उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर दावा किया है कि कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो ने गुरुवार को सिर्फ 1050 रुपये की कमाई की है. केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा, 'कपिल शर्मा फिल्म ज्विगाटो ने गुरुवार को पूरे दिन में 1050 रुपये की कमाई कर एक नया इतिहास रच दिया है.' हालांकि मेकर्स की ओर से फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. 

Advertisement

आपको बता दें कि इससे पहले केआरके ने मंगलवार को दावा किया था कि कपिल शर्मा की फिल्म ज्विगाटो ने केवल 7500 रुपए की कमाई की है. गौरतलब है कि कपिल शर्मा की ज्विगाटो के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 0.43 करोड़ की कमाई की थी. जबकि शनिवार और रविवार को कलेक्शन के आंकड़े में बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी, जिसके चलते फिल्म ने वीकेंड पर 1.84 करोड़ की कमाई कर ली थी. वहीं चौथे दिन फिल्म ने केवल 0.25 करोड़ की कमाई की थी, जिसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 2.09 करोड़ हुई है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasfire Deal: Gaza में आखिरकार युद्धविराम लागू, हमास ने इजरायल के बंधकों को रिहा किया