कपिल शर्मा ने सरेआम आमिर खान को मारा ऐसा ताना, मिस्टर परफेक्शनिस्ट से नहीं बना जवाब तो कहने लगे ऐसी बात

आमिर खान और कपिल शर्मा शो का आमना सामना बहुत ही कम कभी हुआ है. हाल ही में दोनों कैरी ऑन जट्ट 3 के लॉन्च इवेंट पर रूबरू हुए. इस शो के भरे मंच से आमिर खान ने कपिल शर्मा से ये शिकायत की कि वो उन्हें कभी अपने कॉमेडी शो पर क्यों नहीं बुलाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने कपिल शर्मा से की शिकायत
नई दिल्ली:

कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में तकरीबन हर बड़ा सितारा नजर आया है. इस शो में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर सलमान खान, शाहरुख खान और कई दिग्गज कलाकार आ चुके हैं. इन नामों के बीच अगर कोई बड़ा नाम मिसिंग हैं तो वो हैं आमिर खान. जो अब तक कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में नजर नहीं आए हैं. दर्शक आज तक ये जानना चाहते हैं कि आमिर खान इस शो में नजर क्यों नहीं आते. दिलचस्प बात ये है कि खुद आमिर खान भी इसी सवाल का जवाब जानना चाहते हैं.

जब हुआ कपिल और आमिर का सामना

आमिर खान और कपिल शर्मा शो का आमना सामना बहुत ही कम कभी हुआ है. हाल ही में दोनों कैरी ऑन जट्ट 3 के लॉन्च इवेंट पर रूबरू हुए. इस शो के भरे मंच से आमिर खान ने कपिल शर्मा से ये शिकायत की कि वो उन्हें कभी अपने कॉमेडी शो पर क्यों नहीं बुलाते हैं. कपिल शर्मा के शो की तारीफ करते हुए आमिर ने मजाकिया लहजे में ये भी कहा कि शो ने उनकी कई रातों को रंगीन बनाया है. जब वो शो देख देख कर खूब हंसे हैं. आमिर खान ने कपिल शर्मा से कहा, ‘मैं तुम्हारा सबसे बड़ा फैन हूं.' आमिर इतने पर ही नहीं रूके उन्होंने आगे ये भी कहा कि इन दिनों काम कम कर रहे हैं और कॉमेडी शोज देखते हुए समय ज्यादा बिता रहे हैं. इन शोज में से एक कपिल का शो भी है.

Advertisement

कपिल का जवाब

आमिर खान की शिकायत पर कपिल शर्मा ने कहा कि उनकी टीम ने भी कई बार कोशिश की कि आमिर खान उनके शो पर आएं. लेकिन हर बार मौका कपिल शर्मा के हाथ से निकल गया. कपिल शर्मा की इस बात पर आमिर खान ने कहा कि वो फिल्म प्रमोशन के लिए नहीं फैन्स को एंटरटेन करने के लिए कपिल शर्मा के शो पर आना चाहते हैं. इस बातचीत के बाद ये उम्मीद की जा सकती है कि आमिर खान जल्द ही कपिल शर्मा के शो में नजर आ सकते हैं.

Advertisement

आमिर खान पंजाबी फिल्मों में काम करने पर बोले- 'मौका मिला तो फिल्म करना पसंद करूंगा'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament के गेट पर सांसद नहीं कर सकेंगे धरना, OM Birla ने जारी किए सख्त आदेश | Breaking News