किसी ने धोईं मंदिर की सीढ़ियां तो कोई लगा रहा था पोंछा, राम भक्ति में स्टारडम भूले ये बॉलीवुड सितारे

राम मंदिर को लेकर बॉलीवुड के सितारे भी पीछे नहीं हैं. जिन्होंने अपना ग्लैमर भूल कर अपने हाथों में पौछें थामे और मंदिर की सफाई की. आपको बताते हैं ऐसे कौन से एक्टर हैं जिन्होंने आम आदमी की तरह भगवान की शरण में जाकर आम आदमी की तरह श्रम दान किया.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
राम के रंग में रंगें हैं बॉलीवुड के ये सितारे, किया श्रमदान
नई दिल्ली:

Kangana Ranaut to Jackie Shroff Bollywood stars cleaned Hanumangarhi Temple and Ram Mandir: मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साथ राम भक्ति चरम पर है. जिसके लिए खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने 11 दिन का कड़ा अनुष्ठान किया और अपने हाथों से मंदिर की सफाई भी की. उनका अनुसरण करते हुए कई बड़ी हस्तियों ने मंदिरों की साफ सफाई में श्रमदान किया. इसमें बॉलीवुड के सितारे भी पीछे नहीं रहे. जिन्होंने अपना ग्लैमर भूल कर अपने हाथों में पोछें थामे और मंदिर की सफाई की. आपको बताते हैं ऐसे कौन से एक्टर एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने आम आदमी की तरह भगवान की शरण में जाकर आम आदमी की तरह श्रम दान किया.

जैकी श्रॉफ

बॉलीवुड और फैन्स के प्यारे भिडू ने बेधड़क मंदिर की सफाई की. उन्होंने पहले तो स्टिक वाला मॉप लेकर एक एक सीढ़ी को साफ किया. इसके बाद कपड़े से मंदिर की रेलिंग भी साफ की. अयोध्या के राम मंदिर में पहुंच कर उन्होंने पूरी शिद्दत से मंदिर में साफ सफाई कर श्रमदान किया. इस मौके पर उनके साथ अमृता फडणवीस भी नजर आईं. आपको बता दें अमृता फडणवीस महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी हैं. और, कुछ म्यूजिक एल्बम में भी नजर आ चुकी हैं. इस मंदिर में वो भी जैकी श्रॉफ के साथ श्रमदान के रूप में सीढ़ियों की सफाई करती नजर आईं.

Advertisement
Advertisement

कंगना रनौत ने की सफाई

ऐसे मौके पर कंगना रनौत कहां पीछे रहने वाली थीं. कंगना रनौत भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शिरकत करने अयोध्या पहुंची हैं. इस समारोह में शामिल होने से एक दिन पहले कंगना रनौत अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन करने पहुंची थीं. मान्यता है कि अयोध्या में भगवान राम के दर्शन करने से पहले हनुमानगढ़ी के मंदिर का ही दर्शन किया जाना चाहिए. कंगना रनौत ने भी यहां दर्शन किए और उसके बाद स्वेच्छा से मंदिर में साफ सफाई भी की. कंगना रनौत ने कहा कि इस तरह सफाई अभियान होगा तो लोगों को भी मंदिरों का साफ सुथरा रखने का मोटिवेशन मिलेगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mary Kom ने Child Marriage समाप्त करने के लिए जागरूकता और कार्रवाई का आह्वान किया