20 महीने के बैन के बाद फिर ट्विटर पर लौटीं कंगना रनौत, आते ही कर दिया ये ट्वीट

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और उनके फैंस के लिए अच्छी खबर है. वह एक बार फिर से माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर वापस लौट आई हैं. इस बात की जानकारी भी खुद अभिनेत्री ने ट्विटर के जरिए दी है. साल 2021 में कंगना रनौत का कई बार ट्विटर अकाउंट सस्पेंड किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
एक बार फिर कंगना रनौत ट्विटर पर आईं वापस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और उनके फैंस के लिए अच्छी खबर है. वह एक बार फिर से माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर वापस लौट आई हैं. इस बात की जानकारी भी खुद अभिनेत्री ने ट्विटर के जरिए दी है. साल 2021 में कंगना रनौत का कई बार ट्विटर अकाउंट सस्पेंड किया गया था. लेकिन चेतावनी के बाद उनका ट्विटर अकाउंट कुछ समय बाद फिर शुरू होने जा रहा था, लेकिन मई 2021 में ट्विटर ने नियमों का उल्लंघन करने के बाद पूरी तरह से कंगना रनौत के अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है. 

अब 20 महीने बाद अभिनेत्री का ट्विटर अकाउंट शुरू हो गया है. उन्होंने मंगलवार को अपनी आने वाली फिल्म 'इमरजेंसी' की शूटिंग का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. ट्विटर पर शूटिंग के वीडियो को शेयर करते हुए कंगना रनौत ने लिखा, 'इमरजेंसी' की शूटिंग पूरी हो चुकी है. सिनेमाघरों में आप सभी से 20 अक्टूबर 2023 में मुलाकात होगी.' इसके अलावा कंगना रनौत ने अपने अन्य ट्वीट में लिखा, 'सभी को हेल्लो यहां वापस आकर अच्छा लग रहा है.'

सोशल मीडिया पर  कंगना रनौत का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है. अभिनेत्री के फैंस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कंगना रनौत के फैंस ट्विटर पर वापस आने पर उनके फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं. बात करें अभिनेत्री की फिल्म 'इमरजेंसी' की तो इस फिल्म में अनुपम खेर, महिमा चौधरी, विशाक नायर और श्रेयस तलपड़े प्रमुख भूमिकाओं में हैं. कंगना रनौत के फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आखिरी बार अभिनेत्री फिल्म धाकड़ में नजर आई थीं. उनकी यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी. 

Featured Video Of The Day
Delhi News: अगर BJP चुनाव जीती तो कौन बनेगा दिल्ली का CM? सचदेवा ने बताया