बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद 'धाकड़' को मिला ओटीटी प्लेटफॉर्म, इस जगह रिलीज होगी कंगना रनौत की फिल्म

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत बीते दिनों अपनी फिल्म धाकड़ को लेकर चर्चा में थीं. उनकी यह फिल्म अपनी मेकिंग के वक्त से भी सुर्खियों में बनी हुई थी, लेकिन कंगना रनौत की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर थोड़ा भी धाकड़ अंदाज नहीं दिखा सकी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
फिल्म धाकड़
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत बीते दिनों अपनी फिल्म धाकड़ को लेकर चर्चा में थीं. उनकी यह फिल्म अपनी मेकिंग के वक्त से भी सुर्खियों में बनी हुई थी, लेकिन कंगना रनौत की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर थोड़ा भी धाकड़ अंदाज नहीं दिखा सकी. अभिनेत्री की यह फिल्म सिनेमाघरों में इतनी बुरी फ्लॉप हुई कि इस तरह की अफवाह उड़ने लगी कि धाकड़ को खरीदने के लिए कोई भी ओटीटी प्लेटफॉर्म आगे नहीं आ रहा है. लेकिन ऐसा नहीं है. कंगना रनौत की इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म मिल गया है.

फिल्म धाकड़ ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 पर रिलीज होगी. जी 5 ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर धाकड़ का एक ट्रेलर रिलीज किया है. जिसमें कंगना रनौत धाकड़ में अपना एक्शन अंदाज दिखाती नजर आ रही हैं. यह फिल्म 1 जुलाई को रिलीज होगी. सोशल मीडिया पर धाकड़ का यह ट्रेलर तेजी से वायरल हो रहा है. कंगना रनौत के फैंस ट्रेलर को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि फिल्म धाकड़ पिछले महीने 20 तारीख को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के साथ अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों का काफी प्यार मिला. भूल भुलैया 2 ब्लॉकबास्टर फिल्म बन गई है, जबकि कंगना रनौत की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर यह हाल हुआ कि कई जगह पर शो कैंसिल करने पड़े. फिल्म धाकड़ का कुल बजट 90 करोड़ रुपये था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक से 5 करोड़ रुपये भी नहीं कमा सकी. इस फिल्म में कंगना रनौत के साथ अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता मुख्य भूमिका में हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: पाकिस्तानी सेना और आतंकियों का गठजोड़ बेनकाब | Sawaal India Ka