कंगना रनौत हुईं कोरोना पॉजीटिव,कहा- 'पता नहीं था ये वायरस शरीर के भीतर पार्टी कर रहा है'

कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने हुए लिखा- पिछले दिनों काफी थकान महसूस कर रही थी और आंखों में जलन भी हो रही थी. मैं हिमाचल के लिए निकलने वाली थी तभी मैंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया. जिसका रिजल्ट पॉजीटिव आया.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
कंगना रनौत कोरोना पॉजीटिव
नई दिल्ली:

कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर ने सोचने पर मजबूर कर दिया है. रोजाना आ रहे सक्रिय कोरोना के मामले हैरान कर देने वाले हैं. आम हो या खास कोरोना किसी को छोड़ नहीं रहा है. वहीं अब अपने बेबाक बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut)  की भी अब कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई हैं. कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो और पोस्ट शेयर कर अपने संक्रमित होने की जानकारी दी है. 

कंगना  (Kangana Ranaut) ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने हुए लिखा- "पिछले दिनों काफी थकान महसूस कर रही थी और आंखों में जलन भी हो रही थी. मैं हिमाचल के लिए निकलने वाली थी तभी मैंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया. जिसका रिजल्ट पॉजीटिव आया. इसके साथ ही कंगना कहती हैं कि मैंने अब अपने आप को क्वारंटीन कर लिया है. मुझे इस बात का अंदाजा नहीं था कि ये वायरस मेरी बॉडी के अंदर पार्टी कर रहा है. मुझे अब इसके बारे में जानकारी हुई है. मैं इसे खत्म कर दूंगी. इसके साथ ही वे आग्रह करती हैं कि किसी भी चीज को अपने ऊपर हावी ना होने दें. अगर आप डरते हैं तो ये आपको और भी डराएगा. कंगाना आगे कहती हैं कि ये एक फ्लू की तरह है इसके बारे में बहुत दबाव बनाया गया है. हर हर महादेव."

Advertisement

Advertisement

आपको बता दें कि सिनेमा जगत में एक के बाद एक कोरोना संक्रमित और अपने खास को खो देने की खबरें मिल रही हैं. पिछले साल अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और बेटी अराध्या पॉजीटिव थे वहीं इस साल, अक्षय कुमार, गोविंदा, आमिर खान, कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर, कैटरीना कैफ, विक्की कौशल  के साथ अन्य कलाकार भी संक्रमित पाए गए

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: सामने से आ रही थी ट्रेन और... कैसे कूद गए लोग? | City Center