'जवान' देख शाहरुख खान की मुरिद हुईं कंगना रनौत, किंग खान को बताया 'सिनेमा का भगवान', बोलीं- इस वक्त भारत को उनकी जरूरत

पठान के बाद शाहरुख खान की दूसरी फिल्म जवान भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. कंगना रनौत ने शाहरुख खान को लेकर एक जबरदस्त पोस्ट लिखी है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
शाहरुख को जमकर सराह रहीं कंगना रनौत
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान की हालिया रिलीज फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाल किया है. फिल्म जवान ने ओपनिंग डे पर ही जबरदस्त कमाई कर डाली है. एक तरफ जहां फैंस शाहरुख खान की फिल्म जवान की सफलता का जश्न मना रहे हैं, वहीं बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली कंगना रनौत ने भी उनकी तारीफ में एक लंबी चौड़ी पोस्ट लिख डाली है. उनकी पोस्ट से पता चल रहा है कि वो शाहरुख खान की एक्टिंग के साथ-साथ उनकी पर्सनैलिटी से जबरदस्त तरीके से प्रभावित हो चुकी हैं.

कंगना ने लिखा शाहरुख खान को लेकर इंस्टा पोस्ट
अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरीज पर कंगना ने शाहरुख खान को लेकर एक पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में कंगना रनौत ने लिखा है कि नब्बे के दशक में शाहरुख खान लवर बॉय के रूप में काफी पॉपुलर हुए. अपने 40 और 50 की उम्र में वह दर्शकों के साथ कनेक्शन जोड़ने में सफल रहे. शाहरुख खान लगभग साठ साल की उम्र में मास हीरो के तौर पर उभर रहे हैं. वो असली लाइफ में भी किसी महानायक से कम नहीं है.


शाहरुख खान की तारीफ में कंगना रनौत ने लिखी कई बातें 
इस पोस्ट में कंगना ने लिखा है कि उनको वो दौर याद है जब लोगों ने उनको नजरअंदाज कर दिया था और उनकी पसंद का मजाक उड़ाया गया था. शाहरुख खान का स्ट्रगल उन सभी एक्टरों के लिए मास्टर क्लास है जो काफी टाइम से लंबे करियर का लुत्फ उठा रहे हैं. उन सब को अपने ऑडियंस के साथ कनेक्शन बैठना होगा. शाहरुख खान सिनेमा के भगवान है, भारत को इस समय शाहरुख खान जैसे की जरूरत है. सिर्फ हग या उनके डिंपल की वजह से नहीं बल्कि दुनिया को बचाने के लिए ये जरूरत है. किंग खान, आपकी दृढ़ता, कड़ी मेहनत और विनम्रता को नमन.

Featured Video Of The Day
Fire Breaks Out At Mahakumbh: 500 मीटर दूर जा गिरा Cyliner, महाकुंभ में आग के बाद का भयावह मंजर