कंचना एक्टर ने जीता फैंस का दिल, की कुली परिवार की मदद, दिए इतने लाख रुपये

फिल्मी सितारे अपनी फिल्मों के अलावा फैन फॉलोइंग को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहते हैं. अक्सर यह सितारे अपने चाहने वालों और फैंस की मदद करते हुए भी दिखाई देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कंचना एक्टर राघव लॉरेंस ने की कुल परिवार की पैसे से मदद
नई दिल्ली:

फिल्मी सितारे अपनी फिल्मों के अलावा फैन फॉलोइंग को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहते हैं. अक्सर यह सितारे अपने चाहने वालों और फैंस की मदद करते हुए भी दिखाई देते हैं. अब तक बहुत से फिल्मी सितारे अपने फैंस की मदद कर सुर्खियां बटोर चुके हैं. अब साउथ का एक एक्टर ने एक कुली फैमिली की मदद करने की वजह से सुर्खियों में हैं. इस एक्टर का नाम राघव लॉरेंस है. राघव लॉरेंस ने एक कुली फैमिली की आर्थिक मदद की है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. 

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर मनोबाला विजयबालन ने राघव लॉरेंस का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के जरिए उन्होंने बताया है कि एक्टर ने एक लाख रुपये से पीड़ित कुली फैमिली की मदद की है. बताया जा रहा है कि कुली के परिवार ने लकड़ी की गुल्लक में एक लाख रुपये जमा किए हुए थे, लेकिन दीमक गुल्लक सहित पैसों को भी नुकसान पहुंचा गई. ऐसे में कुली परिवार को 1 लाख रुपये का नुकसान हुआ. जिसकी मदद करने के लिए राघव लॉरेंस आगे आए. वीडियो में वह कुली परिवार को नई गुल्लक में एक लाख रुपये देते दिख रहे हैं. 

Advertisement

दिग्गज एक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. राघव लॉरेंस के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं. बात करें राघव लॉरेंस के वर्कफ्रंट की तो वह जल्द फिल्म कंचना का चौथे सीक्वल में नजर आने वाले हैं. तमिल फिल्म कंचना की सीरीज सुपरहिट रही है. इस फिल्म के तीन सीक्वल आ चुके हैं और अब चौथा पार्ट आने वाला है. चौथे पार्ट की तैयारी मेकर्स ने कर ली है और फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट बनाने के लिए मेकर्स ने एक खास प्लान भी बना लिया है. उन्होंने फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस कास्ट करने का फैसला किया है. फिल्म में एक जिस बॉलीवुड एक्ट्रेस की एंट्री हुई है वो कोई और नहीं बल्कि नोरा फतेही है. नोरा कंचना 4 से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Amritsar में Attari के पास गिरा पाकिस्तानी Drone | India Pakistan Tensions | Breaking News