जब डूबने लगे करोड़ों तो होश में आए मेकर्स, कमल हासन की इंडियन 2 के काट डाले इतने सीन

कमल हासन की इंडियन 2 पिछले शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसे काफी हद तक आलोचना का सामना करना पड़ा है. यह फिल्म साल 1996 में आई इंडियन का सीक्वल है, जिसे सिनेमाघरों में खूब प्यार मिला था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इंडियन 2 के मेकर्स ने की कमल हासन की फिल्म छोटी
नई दिल्ली:

कमल हासन की इंडियन 2 पिछले शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसे काफी हद तक आलोचना का सामना करना पड़ा है. यह फिल्म साल 1996 में आई इंडियन का सीक्वल है, जिसे सिनेमाघरों में खूब प्यार मिला था. ऐसे में इंडियन 2 से कमल हासन के फैंस को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन यह फिल्म रिलीज हुई तो सभी ने इसकी जमकर आलोचना की. लोगों और समीक्षकों की आलोचना को देखते हुए अब इंडियन 2 के मेकर्स ने बड़ा फैसला किया है. इस फिल्म को मेकर्स ने छोटा कर दिया है. 

इस बात की जानकारी इंडियन 2 के प्रोडक्शन हाउस Lyca Productions ने दी है. उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर इंडियन 2 का पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर पर लिखा है, 'हमने आपकी बात सुनी! इंडियन 2 अब 12 मिनट छोटी हो गई है! अब अपने नजदीकी सिनेमाघरों में फिल्म का छोटा संस्करण देखें! इस पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, इंडियन 2 सेंसर्ड एडिशन देखें, अब 12 मिनट छोटा करके एक सुव्यवस्थित संस्करण पेश किया जा रहा है. एक बेहतरीन अनुभव के लिए इसे अपने नज़दीकी सिनेमाघरों में देखें!

खबरों की मानें तो इंडियन 2 का बजट करीब 200 करोड़ रुपये है. इंडियन 2 में कमल हासन के अलावा सिद्धार्थ, रकुल प्रीत सिंह, काजल अग्रवाल, एस जे सूर्या, प्रिया भवानी शंकर, नेदुमुदी वेणु, विवेक, कालिदास जयराम, गुलशन ग्रोवर, समुथिरकानी, बॉबी सिम्हा, ब्रह्मानंदम, वेनेला किशोर, जाकिर हुसैन, पीयूष मिश्रा, गुरु सोमसुंदरम, दिल्ली गणेश, जयप्रकाश, मनोबाला, और अश्विनी थंगराज जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं. हिंदुस्तानी 2 के डायरेक्टर शंकर को लार्जर दैन लाइफ फिल्में बनाने के लिए पहचाना जाता है. लेकिन इस बार वह चूकते नजर आते हैं. उन्होंने सबकुछ बहुत ही भव्य रखा लेकिन कहानी में चूक गए. कुल मिलाकर फिल्म बहुत ज्यादा बोरिंग हो जाती है और आखिर आते-आते लगता है कि ये कब खत्म होगी. जो फिल्म में दिखाया गया है, उसकी झलक अपरिचित, गब्बर इज बैक और जवान जैसी फिल्मों में देखा जा चुका है.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dancing Plague: जब नाचते-नाचते सड़कों पर मरने लगे सैकड़ों लोग