न प्रभास न रजनीकांत जब 28 साल पहले साउथ के इस एक्टर की फिल्म के लिए लगी लंबी लाइन, सिनेमाघरों के बाहर होता था लोगों का मेला

एक दौर ऐसा भी था जब पैन इंडिया जैसा कोई शब्द नहीं था. उस समय रिलीज हुई थी एक साउथ इंडियन मूवी जिसके हिंदी वर्जन को देखने के लिए लोगों की भीड़ टिकट खिड़की पर टूट पड़ी थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
28 साल पहले आई ये फिल्म थी पहली पैन इंडिया मूवी
नई दिल्ली:

पिछले कुछ समय से पैन इंडिया मूवी और पैन इंडिया स्टार जैसे शब्द काफी ज्यादा सुनाई दे रहे हैं. जिस मूवी के लिए ये कहा जाए कि वो पूरे भारत के हर प्रांत में देखी जाने वाली मूवी है वो पैन इंडिया मूवी. और, ऐसा स्टार जिसे साउथ इंडियन सिनेमा से जुड़ा हर भाषा का दर्शक पसंद करे और हिंदी भाषी दर्शक भी पसंद करें तो वो पैन इंडिया स्टार. इंटरनेट के दौर में अब दूर-दूर तक पहचान बनाना आसान हो गया है. लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब पैन इंडिया जैसा कोई शब्द नहीं था. उस समय रिलीज हुई थी एक साउथ इंडियन मूवी जिसके हिंदी वर्जन को देखने के लिए लोगों की भीड़ टिकट खिड़की पर टूट पड़ी थी.

दर्शकों की लगी लंबी कतार

ट्विटर पर टेड मोसबाय नाम के हैंडल ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं. दर्शकों की लंबी लाइन लगी हुई दिख रही है. ये लोग टिकट खरीदने के लिए अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं. ये वीडियो साल 1996 का दिल्ली का वीडियो बताया जा रहा है. वीडियो के साथ लिखे कैप्शन के मुताबिक शंकर शान मुग सर अपने समय से बहुत आगे थे. जिन्होंने 90 के दशक में ही पैन इंडिया मूवी का कल्चर शुरू कर दिया था. ये वीडियो हिंदुस्तानी मूवी के लिए लगी टिकट की लाइन का है. साल 1996 में दिल्ली में एक सिनेमा हॉल के बाहर लोग इस मूवी की टिकट खरीदने के लिए लाइन में लगे दिख रहे हैं.

Advertisement

रिलीज हुआ पार्ट टू

फिल्म रिलीज के इतने साल बाद अब इसका दूसरा भाग भी दर्शकों के सामने आ चुका है. पहले भाग की तरह दूसरे भाग में भी कमल हासन अपने सेनापति के किरदार में ही दिखाई दे रहे हैं. जो एक फ्रीडम फाइटर है. उनके अलावा फिल्म में रकुल प्रीत, नंदमुदी वेणु जैसे कलाकार फिल्म में मौजूद हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Syria Civil War: क्या यूरोप की आसान जिंदगी छोड़कर सीरिया लौटने का खतरा मोल लेंगे सीरियाई शरणार्थी?