IMDB की टॉप 10 लिस्ट में साउथ इंडियन मूवीज का दबदबा, स्त्री 2 को चटाई धूल तो भूल भुलैया 3 भी रही पीछे

बॉलीवुड फिल्मों के बीच साउथ इंडियन मूवीज भी दर्शकों की पसंद बनती जा रही हैं. इस बार आईएमडीबी की मोस्ट पॉपुलर इंडियन मूवीज की लिस्ट में साउथ इंडियन मूवीज ने जगह बनाई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आईएमडीबी ने जारी की टॉप टेन मोस्ट पॉपुलर इंडियन मूवीज की लिस्ट
नई दिल्ली:

साल 2024 में आपकी फेवरेट मूवी कौन सी रही है. इसका जवाब सबका अलग अलग हो सकता है. एक दौर ऐसा था जब पॉपुलर फिल्मों की बात होती थी तो एक से लेकर दस तक सिर्फ बॉलीवुड मूवीज का नाम ही याद आता है. लेकिन अब इंटरनेट का दौर है और फिल्मे पैन इंडिया के जमाने में बन रही हैं. जिसकी वजह से अब बॉलीवुड फिल्मों के बीच साउथ इंडियन मूवीज भी दर्शकों की पसंद बनती जा रही हैं. इस बार आईएमडीबी की मोस्ट पॉपुलर इंडियन मूवीज की लिस्ट में साउथ इंडियन मूवीज ने जगह बनाई है.

आईएमडीबी ने जारी की लिस्ट

मूवीज से जुड़ी कोई भी जानकारी हासिल करने के लिए आईएमडीबी सबसे पॉपुलर साइट बन चुकी है. यहां सिर्फ मूवीज ही नहीं टीवी शोज, सेलिब्रिटी से जुड़ी लेटेस्ट डिटेल भी आसानी से मिल जाती है. अब आईएमडीबी ने साल की दस इंडियन मूवीज की लिस्ट जारी की है. जो इस साल सबसे ज्यादा पॉपुलर रहीं. ये ईयर एंड लिस्ट साइट के 250 मिलियन मंथली विजिटर्स के एक्चुअल पेज व्यूज के बेस्ड पर तैयार की गई है. 

साउथ की तीन मूवीज ने बनाई जगह 

इंडियन मूवीज की लिस्ट में सात हिंदी फिल्में हैं. और, तीन साउथ इंडियन मूवीज शामिल हैं. इन तीन मूवीज में से कल्कि 2898 एडी शामिल है. जिसने पॉपुलर इंडियन मूवीज की लिस्ट में टॉप किया है. तीसरे नंबर पर विजय सेतुपति की महाराजा है और छठवें पायदान पर हैं मंजुम्मेल बॉयज. अब एक नजर डाल लीजिए आईएमडीबी की साल 2024 की टॉप 10 मोस्ट पॉपुलर इंडियन मूवीज पर.

  1. कल्कि 2898 एडी
  2. स्त्री 2: सरकटे का आतंक
  3. महाराजा
  4. शैतान
  5. फाइटर
  6. मंजुम्मेल बॉयज
  7. भूलभुलैया 3
  8. किल
  9. सिंघम अगेन
  10. लापता लेडीज

इस लिस्ट में महाराजा के चौथे नंबर पर आ के बाद विजय सेतुपति ने फैन्स का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने कहा कि वो फैन्स के जबरदस्त प्यार और सपोर्ट के लिए दिल से आभारी हैं. महाराजा फिल्म को उन्होंने अपनी लाइफ की एक एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी बताया है. जो पिता और बेटी के खूबसूरत रिश्ते पर बेस्ड है.

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Patna Visit: राहुल की Lalu-Tejashwi से मुलाकात, किन मुद्दों पर हुई चर्चा?