काजोल ने ब्लैक ड्रेस पहनकर चली ऐसी चाल, सोशल मीडिया यूजर्स बोले- मलाइका को फेल कर दिया...VIDEO 

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि काजोल अपनी गाड़ी से उतरती हैं और तेजी से चलने लगती हैं. काजोल की वॉक इस दौरान बहुत ही फनी लगती है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
काजोल का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

काजोल बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो अपने बड़बोलेपन के लिए जानी जाती हैं. काजोल के दिल में जो होता है, वो उनकी जुबां पर भी होता है और शायद अपनी इसी खूबी की वजह से वे सभी की फेवरेट हैं. ये उनकी लोकप्रियता ही है, जो उनसे जुड़ा कोई भी पोस्ट आज भी सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल होता है. ऐसा ही एक वीडियो काजोल का एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहा है. हालांकि इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग एक्ट्रेस को ट्रोल करने लगे हैं. इतना ही नहीं, लोग उनकी तुलना तो मलाइका अरोड़ा से भी करने लगे हैं. लेकिन किस बात को लेकर, चलिए हम आपको बताते हैं. 

दरअसल, सोशल मीडिया पर काजोल का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे ब्लैक कलर के लॉन्ग बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आ रही हैं. हाल ही में धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्व मेहता का जन्मदिन था. इस मौके पर कई बॉलीवुड सेलेब को उनके बर्थडे बैश में चार चांद लगाते हुए देखा गया. ऐसे में जब काजोल पार्टी में पहुंची तो उनकी चाल पर लोगों की नजरें ठहर गईं. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि काजोल अपनी गाड़ी से उतरती हैं और तेजी से चलने लगती हैं. काजोल की वॉक इस दौरान बहुत ही फनी लगती है. वे पैपराजी को कुछ सेकंड्स के लिए पोज देकर आगे बढ़ जाती हैं और करण जौहर के गले लगती हैं. 

Advertisement

काजोल के इस वीडियो के सामने आने के बाद इस पर लोगों के मजेदार रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. लोग तो काजोल के वॉक की तुलना मलाइका की वॉक से कर रहे हैं. एक सोशल मडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "इसने तो मलाइका को फेल कर दिया". तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, "प्रेग्नेंट लग रही है". इस तरह की ढेरों मजेदार प्रतिक्रियाएं काजोल के वीडियो पर आई हैं. 

Advertisement

ये भी देखें: बच्‍चन पांडे के प्रमोशन में व्‍यस्‍त कृति, अक्षय और अरशद

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident Update: हादसे में मृतकों और घायलों के परिजनों को मुआवजे का एलान | Jalgaon